{"_id":"697bc80518778a4d0b003555","slug":"joking-in-front-of-sister-in-law-hurt-wife-commits-suicide-lucknow-news-c-13-lko1096-1581191-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: साली के सामने किया मजाक, आहत पत्नी ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: साली के सामने किया मजाक, आहत पत्नी ने दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:20 AM IST
विज्ञापन
तनु सिंह की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। इंदिरानगर के तकरोही में बुधवार को पति ने साली के सामने मजाक किया, जिससे आहत पत्नी ने जान दे दी। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में माैत का कारण हैंगिंग आया है।
सआदतगंज के लकड़ मंडी में रहने वाली तनु सिंह (23) ने चार साल पहले तकरोही निवासी राहुल श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था। वह मॉडलिंग सीख रही थीं।
राहुल के मुताबिक वह ऑटो चालक हैं। बुधवार दोपहर में वह, तनु, साली अंजली और उनका बेटा अभय हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान वह अंजली के साथ मिलकर तनु का मजाक उड़ाने लगे। इसका बुरा मानकर तनु दूसरे कमरे में चली गई। वह भी खाना लाने बाहर चले गए। जब वह लौटे तो उन्होंने अंजली से तनु को बुलाकर लाने के लिए कहा।
अंजली बहन को बुलाने गई तो कमरा भीतर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी तनु ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर अंजली ने खिड़की से भीतर झांककर देखा तो तनु फंदे से लटकी मिली। यह देखकर अंजली की चीख निकल गई। शोरगुल सुनकर राहुल और आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए।
स्थानीय लोगों की मदद से राहुल ने तनु को फंदे से नीचे उतारा और लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।
Trending Videos
सआदतगंज के लकड़ मंडी में रहने वाली तनु सिंह (23) ने चार साल पहले तकरोही निवासी राहुल श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था। वह मॉडलिंग सीख रही थीं।
राहुल के मुताबिक वह ऑटो चालक हैं। बुधवार दोपहर में वह, तनु, साली अंजली और उनका बेटा अभय हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान वह अंजली के साथ मिलकर तनु का मजाक उड़ाने लगे। इसका बुरा मानकर तनु दूसरे कमरे में चली गई। वह भी खाना लाने बाहर चले गए। जब वह लौटे तो उन्होंने अंजली से तनु को बुलाकर लाने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंजली बहन को बुलाने गई तो कमरा भीतर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी तनु ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर अंजली ने खिड़की से भीतर झांककर देखा तो तनु फंदे से लटकी मिली। यह देखकर अंजली की चीख निकल गई। शोरगुल सुनकर राहुल और आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए।
स्थानीय लोगों की मदद से राहुल ने तनु को फंदे से नीचे उतारा और लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।
