सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   'Keep fighting...don't be afraid': Rahul Gandhi in Raebareli said the government has donned a facade of religi

'लड़ते रहें...डरे नहीं': रायबरेली में राहुल गांधी बोले- सरकार ने धर्म का आडंबर ओढ़ा है, जिसे बेनकाब करना जरूरी

अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली Published by: आकाश द्विवेदी Updated Tue, 20 Jan 2026 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार

रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंथन किया। कार्यकर्ताओं से निडर होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। युवाओं को आगे लाने पर जोर दिया। 

'Keep fighting...don't be afraid': Rahul Gandhi in Raebareli said the government has donned a facade of religi
रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लड़ते रहना है और डरना नहीं है। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार धर्म का आडंबर ओढ़े हुए है, जिसे बेनकाब करना आवश्यक है। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के चयन और पार्टी की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

Trending Videos


राहुल गांधी ने कहा, हमारी तीन टर्म की सरकार में मनरेगा का जो कांसेप्ट था, उसमें पंचायतों को जिम्मेदारी देने की बात थी। उनको फाइनेंसियल रिस्पांसिबिलिटी दी जाए। उस दौरान दूसरा लक्ष्य था कि हिंदुस्तान के जो गरीब लोग हैं, उनके लिए मिनिमम वेज बने। जिससे कम कहीं भी किसी को वेज न मिले। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'नरेंद्र मोदी यह नहीं चाहते हैं'

नरेंद्र मोदी यह नहीं चाहते हैं। वह पावर को पावर कांसेप्टेड करना चाहते हैं। वह पावर को अपने हाथों में लेना चाहते हैं और ब्यूरोक्रेसी के हाथों में डालना चाहते हैं। वह गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं। मुख्य बात यह नहीं है कि मनरेगा का नाम बदला गया है,लेकिन नाम बदल कर गांधी जी का अपमान जरूर किया गया है। उससे बड़ी बात है कि जो गरीब जनता है, उससे प्रोटेक्शन हटा दिया गया है।  


हमारी थर्ड टर्म गर्वमेंट की जो सोच थी, उसकी  जड़ को काटा गया है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मनरेगा को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। जो मजदूरी करते हैं उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं। नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश का पूरा धन अदानी और अंबानी के साथ में चला जाए, एक तरफ हम जनता की रक्षा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश की जनता का पैसा खींच कर अदानी और अंबानी को देने में लगे हैं।

'Keep fighting...don't be afraid': Rahul Gandhi in Raebareli said the government has donned a facade of religi
राहुल गांधी ने टॉस उछाला - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

युवा शक्ति पर कांग्रेस का जोर

राहुल गांधी ने पार्टी की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इस संकेत से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस आगामी पंचायत चुनावों में युवा चेहरों पर भरोसा जता सकती है। पार्टी का मानना है कि युवा जोश और नए विचारों से संगठन को मजबूती मिलेगी और जमीनी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया जा सकेगा।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर, सांसद राहुल गांधी ने 31 विकास कार्यों का लोकार्पण किया और आठ नए कार्यों का शिलान्यास भी किया। इन विकास परियोजनाओं से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके बाद, उन्होंने रायबरेली प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया, जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

पालिका अध्यक्ष से की मुलाकात

विकास कार्यों के उद्घाटन और खेल आयोजन के पश्चात, राहुल गांधी नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के आवास पर पहुंचे। उन्होंने वहां पालिका अध्यक्ष से मुलाकात की और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में अहम माना जा रहा है।

चौपाल के बहाने सियासी जमीन मजबूत करेंगे राहुल 

ऊंचाहार के उमरन गांव में राहुल गांधी की मनरेगा चौपाल में भारी भीड़ उमड़ी है। पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ है। हाथों में ग्रामीण स्लोगन लिखी तख्ती लिए हुए हैं। 2023 के लोकसभा चुनाव बाद पहली बार राहुल गांधी की चौपाल में इतनी भीड़ उमड़ी है। ऊंचाहार में हालिया जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उसमें यह चौपाल खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

राहुल इस चौपाल के माध्यम से न केवल केंद्र सरकार को घेरेंगे बल्कि ऊंचाहार की राजनीति जमीन को भी खाद पानी देंगे। इस चौपाल के बाद से जिले के राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तन आने की भी संभावना है।  यह क्षेत्र सपा का गढ़ रहा है और भाजपा की इंट्री नहीं हो सकी है, लेकिन भाजपा इंट्री के लिए सब कुछ झोंक रही है। वहीं राहुल गांधी ने सधी हुई रणनीति के मुताबिक ऊंचाहार को चौपाल के लिए चुना। इससे यह भी कयास लग रहे हैं कि यदि विधानसभा में सपा से गठबंधन हुआ तो ऊंचाहार सीट कांग्रेस के खाते जा सकती है।

आरएसएस और नरेंद्र मोदी गांधी जी की सोच को मिटाने में लगे

आरएसएस और नरेंद्र मोदी अंबेडकर और संविधान की सोच को मिटाना चाहते हैं। गांधी जी की सोच को मिटाना चाहते हैं। आजादी से पहले जैसा  हिंदुस्तान था, वैसा ही हिंदुस्तान आज भी है। जमीन   छीनी जा रही है, आपके सारे हक छीने जा रहे हैं। योजनाएं छीनी जा रही हैं। योजना और उनका पैसा अदानी व अंबानी को दिया जा रहा है।

आपकी जमीन अदानी और अंबानी के हवाले की जा रही है। आप भुखमरी की ओर खड़े दिखाई दे रहे हैं। हिंदुस्तान की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। किसानों और मजदूरों की सरकार नहीं है। इस देश को अदानी और अंबानी की सरकार से कोई फायदा नहीं होने वाला है। मनरेगा के मजदूर यहां आए हैं, आपको घबराना नहीं है। कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। हम केंद्र सरकार की योजना को सफल नहीं होने देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed