{"_id":"696f1d033ff2476f0b06ae86","slug":"professor-dr-mukul-srivastava-can-make-career-in-podcasts-in-internet-era-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'इंटरनेट के दौर में पॉडकास्ट बेहतर विकल्प...' डॉ. मुकुल बोले- कंटेंट अच्छा तो दुनिया में बना सकते कॅरिअर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'इंटरनेट के दौर में पॉडकास्ट बेहतर विकल्प...' डॉ. मुकुल बोले- कंटेंट अच्छा तो दुनिया में बना सकते कॅरिअर
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रोफेसर डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि इंटरनेट के दौर में पॉडकास्ट बेहतर विकल्प हो सकता है। आपका कंटेंट अच्छा हुआ तो दुनिया में कॅरिअर बना सकते हैं। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
प्रोफेसर डॉ. मुकुल श्रीवास्तव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंटरनेट के दौर में आज पॉडकास्ट एक बेहतर विकल्प है। कंटेंट आपका अच्छा है तो इंटरनेट की दुनिया में कॅरिअर बनाया जा सकता है। ये बात लखनऊ विश्वविद्यालय पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने कहीं। मौका था सोमवार को नेशनल पीजी कॉलेज में छह दिवसीय साउंड क्रॉफ्ट द ऑडियो वर्कशॉप के पहले दिन का।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि रेडियो में ये जरूरी नहीं है कि क्या बोला जा रहा है बल्कि ये जरूरी है कि कैसे बोला जा रहा है। आज इंटरनेट पर सब कंटेंट क्रिएटर तो बनते जा रहे हैं, लेकिन श्रोता कौन बनेगा ये आपका बेहतर कंटेंट ही तय करेगा। कंटेंट की दुनिया बहुत क्रूर होती है। लोगों को बहुत जल्दी भुला देती है। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि रेडियो की दुनिया में प्रोमो लिखना और गढ़ना दोनों होता है। रेडियो और ऑडियो के लिए काम करने के लिए पहले से तैयारी करनी होती है। उच्चारण, शब्द ज्ञान और विषय ज्ञान जरूरी है। इस मौके पर प्राचार्य देवेंद्र सिंह सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
