सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Seven lakh people applied to become voters in single day after SIR in UP

SIR In UP: मतदाता बनने को एक दिन में सात लाख लोगों ने किया आवेदन, ऑनलाइन देखें आपको नोटिस जारी हुआ या नहीं?

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 20 Jan 2026 07:54 AM IST
विज्ञापन
सार

SIR In UP: यूपी में मतदाता बनने के लिए एक दिन में सात लाख लोगों ने आवेदन किया। आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं कि आपको नोटिस जारी हुआ या नहीं? आगे पढ़ें पूरा अपडेट...

Seven lakh people applied to become voters in single day after SIR in UP
SIR In UP: - फोटो : अमर उजाला/संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में विशेष अभियान के नतीजे सामने आने लगे हैं। पिछले रविवार को चले पहले विशेष अभियान में एक ही दिन में 7 लाख मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरे थे। वहीं, 6 जनवरी से 17 जनवरी तक 7.20 लाख फॉर्म प्राप्त हुए थे। यानी, 6-17 जनवरी के बीच प्रतिदिन औसतन 60 हजार फॉर्म भरे गए थे। 

Trending Videos


मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान के तहत सभी 1.77 लाख बूथों पर बीएलओ व बीएलए उपस्थित रहे। उन्होंने मतदाताओं को मसौदा मतदाता सूची दिखाई। हेल्प डेस्क की मदद से उन्हें फॉर्म भरवाए गए। सभी जिलों में डीएम व निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों ने एक-एक बूथ का निरीक्षण किया। यही वजह रही कि एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म-6 भरे गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोमवार को सीईओ कार्यालय ने जिलों से फाइनल आंकड़े मंगवाकर उन्हें जोड़ा तो उत्साहजनक नतीजे सामने आए। सीईओ की ओर से सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे ड्राफ्ट मतदाता सूची देख लें और फिर उसके बाद नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 और नाम व पते में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरें। 

ऑनलाइन यहां देखें

6 फरवरी तक दावे व आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। अभी तक नए मतदाता बनने को 30.51 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरा है। नोटिस जारी हुआ या नहीं, ऑनलाइन भी देख सकेंगे मतदाता एसआईआर में जिन मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान नहीं हो पाया है, उन्हें नोटिस भेजा जा रही है। पहले चरण में 1.04 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जाएगा। मतदाता ईसीआईनेट एप पर भी ऑनलाइन देख सकेंगे कि नोटिस उन्हें जारी हुआ है या नहीं। अभी पोर्टल voters.eci.gov.in पर यह सुविधा है। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह सुविधा शुरू करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आईटी टीम को पत्र लिखा गया है। नोटिसों की सुनवाई 21 जनवरी से शुरू होगी। पहले दिन 3793 स्थानों पर 403 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समेत 9154 अधिकारियों की ड्यूटी नोटिस पर सुनवाई के लिए लगाई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed