करीब ढाई दशक पहले शुरू हुई सपा मुखिया अखिलेश के भाई प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की प्रेम कहानी अब खत्म होने के कगार पर है। पहले करीब आठ साल रिलेशनशिप और फिर 14 वर्षों से पति-पत्नी के रूप में रह रहे प्रतीक-अपर्णा की राहें जुदा होने वाली हैं। इस खबर ने उस समय सनसनी फैलाई जब @iamprateekyadav नाम के इंस्टा अंकाउट से सोमवार को एक पोस्ट की गई। इसमें अपर्णा से तलाक का एलान था।
{"_id":"696f13ca3ff2476f0b06ae80","slug":"prateek-aparna-controversy-political-ambition-causes-rift-in-relationship-mulayam-family-son-pain-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रतीक-अपर्णा विवाद: ताजी नहीं है रिश्तों में खटास, राजनीतिक महत्वाकांक्षा कारण! मुलायम परिवार के बेटे का दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतीक-अपर्णा विवाद: ताजी नहीं है रिश्तों में खटास, राजनीतिक महत्वाकांक्षा कारण! मुलायम परिवार के बेटे का दर्द
डिजिटल डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:04 AM IST
सार
Aparna Prateek Yadav Divorce Story : प्रतीक ने अपर्णा यादव से तलाक का एलान किया है। इंस्टा पोस्ट पर उनका दर्द साफ झलका। प्रतीक ने अपर्णा को परिवार को उजाड़ने वाली महिला बताया। साथ ही मतलबी.. स्वार्थी भी कहा। आगे पढ़ें पूरा मामला...
विज्ञापन
अपर्णा यादव और प्रतीक लेंगे तलाक!
- फोटो : @iamprateekyadav insta/अमर उजाला
Trending Videos
दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक के साथ मुलायम सिंह यादव।
- फोटो : सोशल मीडिया
अपर्णा को घर तोड़ने वाला बताया...
बॉलीवुड में तलाक एक आम बात होगी, लेकिन रातनीतिक रसूख रखने वाले घरों में तलाक की बात आम नहीं हैं। हैरानी वाली बात यह है कि प्रतीक ने जिस भाषा में पोस्ट लिखी है, वह हम आपको पढ़कर तो नहीं सुना सकते, लेकिन उसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है। उन्होंने अपर्णा को घर तोड़ने वाला, मतलबी.. स्वार्थी, सत्ता के लिए महत्वाकांक्षी महिला बताया।इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई पोस्ट में प्रतीक ने लिखा कि उनका दुर्भाग्य था कि उनकी शादी अपर्णा से हुई। उन्होंने उनके पारिवारिक संबंध तोड़ दिए। उन्हें मानसिक रूप से बेहद परेशान कर दिया है। पोस्ट सामने आई तो इसके असली और नकली होने की बातें होने लगीं। कहा जाने लगा कि शायद अकाउंट हैक हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर्णा यादव और प्रतीक लेंगे तलाक!
- फोटो : @iamprateekyadav insta/अमर उजाला
'सबसे बड़ी झूठी महिला' भी कहा
अपर्णा के भाई ने मीडिया को यह बताया भी कि उकाउंट हैक हो गया है। इसकी शिकायत की जा रही है। लेकिन, इसके कुछ घंटे बाद ही आई एक दूसरी पोस्ट ने लोगों को फिर चौंका दिया। इसमें प्रतीक ने बच्चों की कसम खाते हुए अपर्णा को जिंदगी में देखी गई 'सबसे बड़ी झूठी महिला' बताया। आरोप दोहराए कि उन्होंने परिवार से रिश्ते खत्म करा दिए हैं।हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अपर्णा यादव की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वह और उनके करीबी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। तलाक विवाद के बीच अपर्णा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाजपा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से जुड़ा एक वीडियो साझा किया गया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि निजी विवाद के बावजूद वह राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।
अपर्णा यादव
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
रिश्तों में खटास ताजी नहीं...
दरअसल, अपर्णा-प्रतीक के रिश्तों में खटास ताजी नहीं बल्कि उस समय से मानी जा रही है, जब से अपर्णा ने सपा का साथ छोड़कर राजनीतिक पाला बदला था। अब इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट ने इस निजी विवाद को सार्वजनिक और सियासी बहस में बदल दिया है।इस रिश्ते में आई दरार के लिए राजनीतिक पृष्ठभूमि भी अहम मानी जा रही है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इससे पहले वह 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। 2022 में दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा के बावजूद सपा से टिकट नहीं मिलने पर वह भाजपा के पाले में चली गईं। हालांकि वह चुनाव नहीं लड़ पाईं। फिलहाल वह राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।
विज्ञापन
अपर्णा यादव की प्रतीक के साथ की तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
