{"_id":"696f27aed3844f1df301eb60","slug":"sp-mla-created-ruckus-in-lucknow-after-hospital-refused-to-hand-over-body-until-paid-outstanding-3-lakh-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 'बकाया तीन लाख दो... तब मिलेगी लाश', समर्थकों संग अस्पताल पहुंचकर सपा विधायक ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 'बकाया तीन लाख दो... तब मिलेगी लाश', समर्थकों संग अस्पताल पहुंचकर सपा विधायक ने किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार
बकाया तीन लाख रुपये नहीं देने तक अस्पताल संचालक ने शव देने से मना कर दिया। इस पर सपा विधायक ने समर्थकों संग अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। आगे पढ़ें पूरा मामला...
अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित इकाना मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर में मरीज की मौत के बाद शव न देने पर रविवार रात सपा विधायक ने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि स्टाफ से अभद्रता भी की। अस्पताल संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है।
Trending Videos
55 वर्षीय अरबाज गोमतीनगर विस्तार स्थित इकाना मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती थे। आंत फटी होने के साथ उन्हें कई अन्य गंभीर समस्याएं थीं। वह करीब 25 दिन से वेंटिलेटर पर थे। रविवार दोपहर उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने बकाया तीन लाख रुपये अदा कर शव ले जाने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार रात करीब 9 बजे सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच गए और शव रोकने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इसके बाद बकाया बिल भुगतान किए ही शव लेकर चले गए। अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ. शिवम कृष्णन ने सपा विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
