किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रोजेक्ट में साइंटिस्ट बनने का मौका है। यह भर्ती ब्रेन ट्यूमर की पहचान और उपचार की प्रतिक्रिया के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित प्रोजेक्ट के तहत निकाली गई है।
यह परियोजना केंद्र सरकार की ओर से वित्तपोषित है और इसका संचालन रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर और प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. दुर्गेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में किया जाएगा। संविदा के आधार पर यह पद पांच साल के लिए होगा। इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास लाइफ साइंस, फिजिक्स या केमिस्ट्री में एमएससी या कंप्यूटर साइंस, ईसी, ईई, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एमआई और मशीन लर्निंग मॉडलिंग, न्यूरोसाइंस और एमआरआई से जुड़े शोध अनुभव को वरीयता दी जाएगी। नेट या गेट और अन्य समकक्ष राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 67,200 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है। आवेदन की अंतिम तिथि नौ जनवरी 2026 है। इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरने के साथ-साथ विस्तृत सीवी, रिसर्च स्टेटमेंट और जरूरी प्रमाण पत्र रेडियोडायग्नोसिस विभाग में जमा करने होंगे। भर्ती के लिए साक्षात्कार 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे रेडियोडायग्नोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष कार्याल में होगा।