{"_id":"69480eb8469ab0a3d402dd23","slug":"lucknow-the-mystery-of-the-girl-s-head-shot-deepens-200-cctv-cameras-scanned-but-no-clue-found-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बच्ची के सिर में गोली लगने का रहस्य गहराया, 200 सीसीटीवी खंगाले पर नहीं मिला सुराग, मासूम की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बच्ची के सिर में गोली लगने का रहस्य गहराया, 200 सीसीटीवी खंगाले पर नहीं मिला सुराग, मासूम की हालत नाजुक
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:44 PM IST
सार
गाजीपुर में 16 दिसंबर को बच्ची के सिर में गोली लगने के मामले में अब तक पुलिस रहस्य से पर्दा नहीं उठा सकी है। वहीं, बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के गाजीपुर के बस्तौली गांव में 16 दिसंबर को बच्ची को गोली लगने का रहस्य दिन पर दिन गहराता जा रहा है। हैरत की बात तो यह कि पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है कि गोली कहां से और किसने चलाई। बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
Trending Videos
बस्तौली गांव निवासी टेलर रमेश की तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी के सिर में संदिग्ध हालात में गोली लग गई थी। घरवालों ने बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टरों ने उसके सिर से गोली निकालकर उसकी जान बचा ली थी। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रमेश जहां रहते हैं, वहां काफी आबादी है। ऐसे में यह पता लगाने में थोड़ा समय लग रहा है कि फायरिंग किसने की है। अभी तक करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा चुकी है। उनमें कुछ संदिग्ध नहीं दिखा है।
घटना और रिपोर्ट दर्ज करने के बीच का समय बन रहा बाधा
इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची को गोली 16 दिसंबर को लगी थी। गोली की जानकारी होने पर पिता ने 19 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच करीब ढाई दिन का समय बीत गया। ऐसे में आशंका है घटना के दिन या उससे पहले रमेश के पड़ोसी के घर कोई आया हो। उसके फायरिंग करने पर गोली बच्ची को लग गई। मामले की जानकारी होने पर अज्ञात युवक कहीं चला गया हो। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
