सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: A private employee's house was bombed after he objected to someone touching his scooter... The bomb e

Lucknow: स्कूटी छूने के विरोध में प्राइवेट कर्मचारी के घर पर बमबाजी...छत पर धमाका, दशहत में बाहर भागे

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Tue, 27 Jan 2026 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार

लखनऊ के इंदिरानगर में स्कूटी छूने के विवाद में निजी कंपनी के कर्मचारी के घर पर बमबाजी की गई। हमले में परिवार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Lucknow: A private employee's house was bombed after he objected to someone touching his scooter... The bomb e
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ के  इंदिरानगर में 22 जनवरी को स्कूटी छूने के विरोध पर दो लोगों ने तीन साथियों संग निजी कंपनी के कर्मचारी व घर पर बामबाजी कर दी। गनीमत रही कि पीड़ित व घरवालों की जान बाल-बाल बच गई। इंदिरानगर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Trending Videos


इंदिरानगर के बसंत कुंज सेक्टर 14 में निजी कंपनी के कर्मचारी उपेंद्र कुमार सिंह परिवार संग रहते हैं। उपेंद्र के मुताबिक 22 जनवरी की रात वह एसयूवी से दो बेटों संग घर आ रहे थे। वे नया पावर हाऊस सेक्टर-14 की मोड़ के पास पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार स्कूटी बाई ओर से उनकी एसयूवी को छूते निकल गई। स्कूटी सवार दोनों लोगों ने उनसे गाली-गलौज भी किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उपेंद्र ने बताया कि कुछ दूर आगे जाकर जब उन्होंने दोनों से स्कूटी छूने का विरोध किया तो वे धमकाते हुए भाग निकले। ऐसे में पीड़ित भी घर चला गया। पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद रात करीब 8:15 बजे वह जब एसयूवी से सामान निकाल रहे थे तभी स्कूटी और बाइक सवार पांच लोगों ने उन पर बम फेंक कर मारा। मगर, उपेंद्र की जान बच गई। वह कुछ समझ पाते कि तभी आरोपियों ने दो और बम फेंके। दोनों मकान की छत पर फट गए। 

डर के कारण पीड़ित के घरवाले और पड़ोसी बाहर आ गए। घटना से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश भी की मगर वे बच निकले। उपेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने अपने चेहरे शॉल से ढक रखे थे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने सुतली बम से हमला किया है। सीसीटीवी कैमरों में वे दिखे हैं।फुटेजे के जरिये आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed