{"_id":"693687b0c889678b7a05c370","slug":"lucknow-a-woman-living-in-a-live-in-relationship-slits-her-partner-s-throat-and-kills-him-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: लिव-इन में रह रही महिला ने चाकू से गला रेतकर साथी को मार डाला, बिस्तर पर खून ही खून, खौफनाक था मंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: लिव-इन में रह रही महिला ने चाकू से गला रेतकर साथी को मार डाला, बिस्तर पर खून ही खून, खौफनाक था मंजर
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 08 Dec 2025 04:38 PM IST
सार
लखनऊ में सनसनीखेज वारदात में एक महिला ने अपने लिवइन पार्टनर की धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। महिला चार साल से युवक के साथ लिवइन में रह रही थी।
विज्ञापन
मृतक युवक व बिस्तर पर फैला खून।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के सलारगंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी में सोमवार देर रात एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई। लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक सूर्य प्रताप सिंह (32) की उसकी प्रेमिका रत्ना देवी ने धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला रत्ना देवी को तत्काल हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक रत्ना देवी और सूर्य प्रताप पिछले चार वर्षों से लिव-इन में रह रहे थे। सूर्य प्रताप सिंह मूल रूप से देवरिया जिले के पर्शिया भीखा मरखड़ा गांव के रहने वाले हैं। पिता नरेन्द्र सिंह मैक्स हॉस्पिटल गोमतीनगर में बतौर चालक हैं और वह जानकीपुरम सहारा स्टेट में रहते हैं। रत्ना देवी अपनी दो बेटियों 18 वर्षीय अनुष्का और 15 वर्षीय जानवी सिंह के साथ यहीं किराए पर सूर्य प्रताप सिंह के यहां रहती थी। घटना के समय दोनों बेटियां भी घर पर मौजूद थीं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति में आने पर चर्चा: बिहार सरकार के मंत्री बोले- निशांत पर जनता लेगी निर्णय
ये भी पढ़ें - यूपी: प्रदेश की मतदाता सूची से कट सकते हैं तीन करोड़ से ज्यादा नाम, इन जिलों में सबसे ज्यादा वोट कटने की संभावना
जानकारी के अनुसार सूर्य प्रताप सिंह एवरेडी कंपनी में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर थे। करीब 22 वर्ष की उम्र में वह जानकीपुरम स्थित आकांक्षा कॉलोनी में रत्ना देवी की दोनों बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने जाते थे, वहीं से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और संबंध लिव-इन तक पहुंच गया।
हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और प्रेमिका रत्ना देवी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।