{"_id":"697dd568160fe3068d08d463","slug":"lucknow-a-young-man-marries-a-transgender-and-runs-away-with-jewellery-and-cash-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: किन्नर से शादी रचाकर गहने और नकदी लेकर भागा युवक, पहले भी फरार हो चुका है आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: किन्नर से शादी रचाकर गहने और नकदी लेकर भागा युवक, पहले भी फरार हो चुका है आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
मामले में मदेयगंज की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी व उसके घरवालों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के मदेयगंज के खदरा में किन्नर से शादी रचाने का आरोपी उनके गहने और नकदी लेकर भाग निकला। आरोपी के घरवालों ने भी किन्नर को धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर मदेयगंज पुलिस ने पांच नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
खदरा निवासी किन्नर सानिया ने बताया कि दो साल पहले विकासनगर के मारूफ ने उनसे शादी की थी। दोनों साथ में रहते थे। 21 जनवरी को सुबह करीब नौ बजे वह जब काम पर निकलीं तो उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने सानिया से कहा कि मारुफ उन्हें धोखा दे रहा है। वह किसी और से निकाह कर रहा है और विदेश भागने की फिराक में है। यह सुन सानिया दंग रह गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - 1900 करोड़ में बनकर तैयार होगा भव्य राम मंदिर, जानें सभी निर्माण कार्य पूरा होने की टाइमलाइन
ये भी पढ़ें - फिर से लौटी ठंड...कोहरे से ढका आधा प्रदेश, हल्की बूंदाबांदी जारी; यहां दृश्यता हुई शून्य
उन्होंने आनन-फानन अपने मकान मालिक को कॉल की तो वह मोबाइल स्विच ऑफ जाने लगा। वह घर पहुंचीं तो पता चला कि मारूफ अपना सामान दो लाख रुपये और लाखों के गहने लेकर भाग चुका था। सानिया ने बताया कि मारूफ पहले भी ऐसे ही भाग चुका था। मगर, थाने में शिकायत करने पर वह दोबारा साथ में रहने के लिए राजी हो गया था।
पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने मारूफ के घरवालों से बात करनी चाही तो उन्होंने गाली-गलौज और अभद्रता की। इंस्पेक्टर मदेयगंज के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।
