सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: Aerocity will be built on 1500 acres at a distance of five km from the airport, there will be seven s

लखनऊ: एयरपोर्ट से पांच किमी की दूरी पर 1500 एकड़ में बनेगी एयरोसिटी, होंगे सेवन स्टार होटल, रेस्टोरेंट

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 06 Feb 2024 07:44 AM IST
सार

दिल्ली की तर्ज पर बनने वाली एयरोसिटी से लखनऊ आने वाले व्यापारियों, उद्यमियों, पर्यटकों को हवाई यात्रा करने में आसानी होगी। 

विज्ञापन
Lucknow: Aerocity will be built on 1500 acres at a distance of five km from the airport, there will be seven s
एयरोसिटी का प्रतीकात्मक चित्र - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 शहर में एयरोसिटी बनेगी। बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। यह 1500 एकड़ जमीन पर तैयार होगी। अमौसी एयरपोर्ट से महज 5.5 किमी दूर रहीमाबाद-गेहरू गांव की जमीन पर इसे तैयार किए जाने का प्रस्ताव है। इसमें वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर, सात सितारा होटल, रेस्टोरेंट, व्यावसायिक केंद्र बनेंगे। एयरोसिटी के बनने से नए उद्योग लगने की राह खुलेगी। वहीं, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

Trending Videos


एयरोसिटी विकसित होने से अमौसी, सरोजनीनगर एवं बनी औद्योगिक क्षेत्रों में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों के दोबारा चालू होने उम्मीद बढ़ेगी। इनके दोबारा चालू होने एवं एयरोसिटी में होटल, रेस्टाेरेंट, मनोरंजन केंद्र, व्यावसायिक केंद्र के बनने से बेरोजगारों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ होगा। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने इसे रहीमाबाद और गेहरू गांवों में धरातल पर उतारने की पैरवी की है। उन्होंने 15 जनवरी को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उद्यमियों, व्यापारियों, पर्यटकों को होगी सहूलियत
दिल्ली की तर्ज पर बनने वाली एयरोसिटी से लखनऊ आने वाले व्यापारियों, उद्यमियों, पर्यटकों को हवाई यात्रा करने में आसानी होगी। यहां बनने वाले शानदार होटल, रेस्टाेरेंट, मनोरंजन क्लब में व्यावसायिक कार्यों और छुट्टी मनाने आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने के पसंदीदा विकल्प होंगे। एयरोसिटी के अंदर कई उच्च स्तर के ब्रांडों के उत्पादों की खरीदारी के केंद्र भी विकसित किए जाएंगे।

आसान होगी कनेक्टिविटी
दिल्ली में एयरोसिटी के बनने से शहर की कनेक्टिविटी बहुत सुलभ है। मेट्रो और सुव्यवस्थित सड़कों के माध्यम से एयरोसिटी को लखनऊ के अन्य हिस्सों से अच्छी कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। इससे यहां के स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए आसानी होगी।

बड़े स्तर पर हो सकेंगे सम्मेलन, व्यापारिक कार्यक्रम
एयरोसिटी के कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन और प्रदर्शनियों के आयोजन हो सकेंगे। बड़े स्तर पर सम्मेलन, व्यापारिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इनमें आने वालों के लिए एयरोसिटी में खाना खाने के लिए कई बड़े रेस्तरां भी होंगे।

सालाना 10 लाख यात्रियों का होगा आवागमन
विधायक राजेश्वर सिंह ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश और विदेश से आने राम भक्तों, कारोबारियों, उद्यमियों का आवागमन बढ़ा है। अनुमान है कि अमौसी एयरपोर्ट से सालाना औसतन 10 लाख यात्रियों का आवागमन अयोध्या सहित आसपास के लिए होगा। ऐसे में अमौसी के पास एयरोसिटी बनने से आने वालों को ढेरों सहूलियतें हासिल होंगी।

प्रस्तावित एयरोसिटी की भौगोलिक स्थिति
- 2 किमी आउटर रिंग रोड किसान पथ
- 12 किमी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
- 7.5 किमी शहीद पथ
- 5.5 किमी अमौसी एयरपोर्ट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed