Lucknow: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया ये कदम, कमरे में मिली लाश...लिपटकर रोने लगी; पुलिस जांच ये मिला
लखनऊ में पारिवारिक कलह के चलते दो अलग-अलग मामलों में पति-पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। एक मामला बिजनौर क्षेत्र का है, जहां पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या की। दूसरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी का है, जहां महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर जान दे दी।
विस्तार
लखनऊ में बिजनौर के लक्ष्मण खेड़ा चंद्रावल निवासी जुबैर (40) ने बृहस्पतिवार घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस व परिजनों का कहना है कि जुबैर ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या की है। जुबैर के ससुर बाराबंकी पलिया गांव निवासी इश्तियाक के मुताबिक, जुबैर राजगीर का काम करते थे। चार दिन पहले जुबैर का पत्नी जुलेखा से शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया था। इस पर जुलेखा बच्चों को लेकर मायके आ गई।
बृहस्पतिवार सुबह जुबैर की भाभी रेहाना उनको जगाने पहुंची तो कमरे के बाहर टीन शेड के नीचे रॉड के सहारे दुपट्टा से जुबैर का शव लटका देखा। इंस्पेक्टर बिजनौर कपिल गौतम ने बताया कि जुबैर ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है।
पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने की आत्महत्या
सुशांत गोल्फ सिटी के हरिहरपुर गांव निवासी शिवदेवी (35) ने बुधवार रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी राजीव रंजन उपाध्याय के मुताबिक शिवदेवी के पति नरेंद्र कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं।
छानबीन में इस बात का पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी से परेशान होकर शिवदेवी ने आंगन के जाल में दुपट्टे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार में पति के अलावा तीन बेटियां हैं। फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा है।