UP: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का मामला, हाईकोर्ट ने केस डायरी की तलब; अब 21 जनवरी को होगी सुनवाई
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दर्ज दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की है। अब केस की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। आगे पढ़ें पूरा मामला...
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध सीतापुर में दर्ज दुष्कर्म के मामले की पूरी केस डायरी तलब की है। इस मामले में कोर्ट ने मामले के ट्रायल प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाई हुई है। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने यह आदेश राकेश राठौर की पुनरीक्षण याचिका पर दिया।
अभियुक्त कीओर से दलील दी गई है कि उसे राजनीतिक कारणों से झूठा फंसाया गया है। मामले में चार वर्ष बाद एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, याचिका का राज्य सरकार की ओर से विरोध किया गया। शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए, न्यायालय ने आदेश दिया कि जनपद का कोई जिम्मेदार क्षेत्राधिकारी मामले की केस डायरी के साथ अगली सुनवाई पर उपस्थित हो।
लालच देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण किया
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद पर पीड़िता ने सीतापुर के कोतवाली नगर में दुष्कर्म करने, धमकाने व सदोष परिरोध करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़िता का आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने शादी का झांसा देकर व राजनीतिक करियर में मदद का लालच देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। मामले में कांग्रेस सांसद को जेल भी जाना पड़ा था। हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका मंजूर हुई थी।