{"_id":"6929990ce269b2cdd50aee2f","slug":"lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1492175-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 14 घंटे न जमा होंगे बिजली बिल और न होंगे मीटर रिचार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 14 घंटे न जमा होंगे बिजली बिल और न होंगे मीटर रिचार्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
पावर कॉर्पोरेशन की रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम में ओटीएस के प्रावधान को अपग्रेड करने की पहल
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। यूपी पावर कॉर्पोरेशन के द्वारा रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम में ओटीएस के विवरण को अपग्रेड करने के लिए लखनऊ समेत प्रदेश भर में 29 नवंबर की रात 10 बजे से बिजली उपभोक्ता सेवाएं 14 घंटे तक ठप रहेंगी। इस दौरान न तो ऑनलाइन बिल जमा होंगे और न ही मीटर रिचार्ज हो सकेंगे। उपभोक्ता अपने मीटरों को 29 नवंबर को रात 10 बजे से पहले रिचार्ज कर सकते हैं।
गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता (आईटी) अरविंद सिंह के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक 29 नवंबर की रात 10 से 30 नवंबर दोपहर 12 बजे तक उपभोक्ता संबंधी कोई काम न तो कार्यालय में होगा, और न ही ऑनलाइन। उन्होंने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 2025-25 ( ओटीएस) नियम और निर्देश को रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम में फीड करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सिस्टम को ठप किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपभोक्ताओं के यह काम नहीं होंगे
मुख्य अभियंता ने बताया कि सिस्टम ठप होने के कारण बिलिंग प्रणाली, ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल, यूपीपीसीएल कंप्यूमर एप की सभी सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान न तो नया बिल बनेगा और न ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बिल जमा होगा। 14 घंटे की अवधि में उपभोक्ता प्रीपेड मीटर की बिजली खत्म होने पर उसे रिचार्ज भी नहीं कर सकेंगे।