{"_id":"69299c6d8b32a8eb6c0e369c","slug":"ticket-checking-drive-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1492264-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पुष्पक सहित छह ट्रेनों में औचक चेकिंग, 158 बेटिकट धरे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पुष्पक सहित छह ट्रेनों में औचक चेकिंग, 158 बेटिकट धरे गए
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से पुष्पक एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में औचक टिकट चेकिंग अभियान शुक्रवार को चलाया गया। इसमें पुलिसकर्मियों सहित 158 बेटिकट यात्री धरे गए।
जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डीआरएम गौरव अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे की टीम ने गाडी संख्या 15114 छपरा गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15009 गोरखपुर इज्जतनगर एक्सप्रेस, 15053 छपरा लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 55087 मैलानी डालीगंज पैसेंजर, 12104 लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस और 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में सघन जांच की। टीम ने 158 विना टिकट एवं अनियमित यात्री पकडे। उनसे 1.19.490 रुपये जुर्माना वसूला गया। नौ यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल कराया गया। जांच के दौरान पुलिस कमी एवं दैनिक यात्री विना टिकट और जनरल टिकट पर स्लीपर एवं थडे एसी में यात्रा करते पाए गए।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से पुष्पक एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में औचक टिकट चेकिंग अभियान शुक्रवार को चलाया गया। इसमें पुलिसकर्मियों सहित 158 बेटिकट यात्री धरे गए।
जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डीआरएम गौरव अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे की टीम ने गाडी संख्या 15114 छपरा गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15009 गोरखपुर इज्जतनगर एक्सप्रेस, 15053 छपरा लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 55087 मैलानी डालीगंज पैसेंजर, 12104 लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस और 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में सघन जांच की। टीम ने 158 विना टिकट एवं अनियमित यात्री पकडे। उनसे 1.19.490 रुपये जुर्माना वसूला गया। नौ यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल कराया गया। जांच के दौरान पुलिस कमी एवं दैनिक यात्री विना टिकट और जनरल टिकट पर स्लीपर एवं थडे एसी में यात्रा करते पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन