{"_id":"682120aad3f92f424a0be683","slug":"lucknow-cm-yogi-said-ask-pakistanis-about-the-power-of-brahmos-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : सीएम योगी ने कहा- पाकिस्तानियों से पूछिये ब्रह्मोस की ताकत, आ गया आतंकवाद को पूरी तरह कुचलने का वक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : सीएम योगी ने कहा- पाकिस्तानियों से पूछिये ब्रह्मोस की ताकत, आ गया आतंकवाद को पूरी तरह कुचलने का वक्त
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 03:42 AM IST
सार
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की झलक देखने को मिली है। इस मिसाइल की ताकत के बारे में पाकिस्तान के लोगों से पूछा जाना चाहिए।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ file
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की झलक देखने को मिली है। इस मिसाइल की ताकत के बारे में पाकिस्तान के लोगों से पूछा जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को एकजुट होना होगा।
Trending Videos
सीएम योगी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की उत्पादन इकाई के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। डिजिटल माध्यम से जुड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीएम ने इकाई का उद्घाटन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा, आतंकवाद कुत्ते की दुम की तरह है जो कभी सीधी होने वाली नहीं है। जो प्यार की भाषा मानने वाला नहीं है, उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते, तब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं होगा। सीएम योगी ने बताया कि हमारा लक्ष्य डिफेंस कॉरिडोर में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कराना और एक लाख युवाओं को रोजगार देना है।
ब्रह्मोस सिर्फ हथियार नहीं, देश के सशस्त्र बलों की ताकत है : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में देश का सबसे बड़ा ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा केंद्र रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा। ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है। ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं है, बल्कि यह अपने आप में एक संदेश है। हमारे सशस्त्र बलों की ताकत का।
राजनाथ ने कहा कि दुनिया में डर के लिए कोई जगह नहीं है। यहां सिर्फ ताकत का ही सम्मान होता है। आज का भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हवाले से कहा कि जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होगा, दुनिया में कोई हमारा सम्मान नहीं करेगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की लागत से बना यह केंद्र उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह केंद्र अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उत्पादन करेगी। इनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा।
देश की सीमाएं सुरक्षित रखनी होंगी : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की सीमाएं मजबूत और सुरक्षित रखनी होंगी। सामाजिक सद्भाव और भाईचारा को मजबूत करना चाहिए। उद्योग, व्यापार को बढ़ाकर आर्थिक रूप से ताकतवर बनाना होगा, इसी से देश की ताकत बनेगी और राष्ट्र शक्तिशाली होगा। वह रविवार को सपा मुख्यालय पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
Armed Forces Briefing: पाकिस्तान को भारी नुकसान.. भारत ने हाईटेक विमान गिराए; पड़ोसी के 40 सैनिक-100 आतंकी ढेर
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनता के सामने संकट ही संकट पैदा कर दिया है। अर्थव्यवस्था संकट में है। युवाओं के पास नौकरी, रोजगार का संकट है। इस सरकार में लोकतंत्र और संविधान पर भी संकट है। समाजवादियों की लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने तथा जनता को तमाम समस्याओं से निजात दिलाने की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन