सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: Deputy CM Brajesh Pathak's Gandharva marriage with Vidya Balan, Mayawati gave a gift of 11 rupees!

मूर्ख दिवस पर कार्यक्रम: ब्रजेश पाठक का विद्या बालन के साथ हुआ गंधर्व विवाह, मायावती ने दिया 11 रुपये का नेग!

अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Fri, 04 Apr 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Lucknow ghonga basant Festival: लखनऊ के चर्चित घोंघा बसंत आयोजन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गंधर्व विवाह विद्या बालन के साथ कराया गया। इस मौके पर कई लोगों को मूर्खरत्न का सम्मान मिला।

Lucknow: Deputy CM Brajesh Pathak's Gandharva marriage with Vidya Balan, Mayawati gave a gift of 11 rupees!
हास्य उत्सव घोंघा बसंत सम्मेलन मे सम्मानित मुख्य अथिति (गधे) के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस वर्ष भी रंगभारती संस्था की ओर से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में हास्य उत्सव घोंघा बसंत का आयोजन चारबाग स्थित रवींद्रालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बनाए गए गधे से कराया गया। कवियों ने रचनाओं से खूब ठहाके लगवाए। डॉ. सुरेश अवस्थी को बेढब बनारसी रंगभारती सम्मान और डॉ. ताराचंद तनहा को सूंड़ फैजाबादी रंगभारती सम्मान दिया गया।

loader
Trending Videos


वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका पद्मा गिडवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्नी नम्रता पाठक के साथ मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार 64 वर्षों से इस आयोजन को कराते चले आ रहे हैं, यह उनकी जिजीविषा को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंच पर पांच विभूतियों का गंधर्व विवाह भी कराया गया। इनमें डॉ. सुरेश अवस्थी का करीना कपूर के साथ, डॉ. अम्मार रिजवी का महबूबा मुफ्ती, आईएएस अभिषेक प्रकाश का ईडी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का विद्या बालन और श्याम कुमार का माधुरी दीक्षित के साथ गंधर्व विवाह कराया गया। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की ओर से हर जोड़े की वधू को सदा सुहागन रहो के आशीर्वाद के साथ 11-11 रुपये का नेग दिया गया।

ममता कुलकर्णी की वेशभूषा में आए श्याम कुमार
रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार इस बार किन्नर अखाड़े की नामांकित महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी की वेशभूषा में कमांडो के साथ मंच पर जब आए तो पूरा सभागार ठहाकों और तालियों से गूंज उठा। हास्य कलाकार राजेंद्र विश्वकर्मा हरिहर ने उनका स्वागत जूतों से बनी माला से किया।

इन्हें मिला विशेष सम्मान

Lucknow: Deputy CM Brajesh Pathak's Gandharva marriage with Vidya Balan, Mayawati gave a gift of 11 rupees!
हास्य उत्सव घोंघा बसंत सम्मेलन में सम्मानित कवि - फोटो : अमर उजाला।

महाकुंभ के दौरान अपनी टिप्पणियों से चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, लालू यादव, स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को ‘मूर्खरत्न’ का राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। ‘ढेंचू’ सम्मान से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नवाजा गया। ‘कुंभकर्ण सम्मान’ नगर निगम के अतिक्रमण उन्मूलन प्रभाग, एलडीए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, वन विभाग, मुख्यमंत्री पोर्टल को नवाजा गया।

टिंडे वाली सब्जी भी खीर लगने लगी...
कवि सम्मेलन में डॉ. सुरेश अवस्थी (कानपुर) ने सुनाया- इनको पूरी छूट है, उनको पूरी छूट। हम हैं लुटने के लिए, जो चाहे ले लूट। अयोध्या के डॉ. ताराचंद ‘तनहा’ ने पढ़ा- गोरी तेरे होंठ यूं, ज्यों फागुन के छंद। जाने किसके नाम है, निविदा मोहरबंद। विनोद सिंह कलहंस (बलरामपुर) ने सुनाया- हुई कुटाई, हुई धुनाई, तब मुझको ये इल्म हुआ, इश्क में इतने डंडे खाना सबके बस की बात नहीं। संदीप अनुरागी (बाराबंकी) ने सुनाया- पत्नी ने जब प्यार से कहा- ‘खाना खाइए’। टिंडे वाली सब्जी भी खीर लगने लगी। 

अरविंद झा, श्याम कुमार, जमुना प्रसाद पांडेय ‘अबोध’, अमित अनपढ़, निर्भय निश्छल, कमलेश मौर्य मृदु (सीतापुर), समीर शुक्ल (फतेहपुर), राज बनारसी (वाराणसी), शेखर त्रिपाठी ने भी खूब हंसाया। कवियों को हास्य से भरे सम्मान दिए गए। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल की ओर से पत्तलों की जयमाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से गोबर के कंडे से बने जयमाल। लखनऊ के डीएम विशाख जी की ओर से स्वास्थ्य लाभ हेतु टमाटर। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से राजमुकुट। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर से लॉलीपॉप भेंट किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed