{"_id":"6924212587648a58b5033e3a","slug":"lucknow-e-rickshaw-overturned-after-colliding-with-a-truck-uncle-and-nephew-died-high-speed-became-the-caus-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: ट्रक से टकराकर पलटा ई रिक्शा, मामा-भांजे की मौत, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: ट्रक से टकराकर पलटा ई रिक्शा, मामा-भांजे की मौत, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
काकोरी के मोहान रोड स्थित इब्राहिमगंज के पास सामने से आ रहे ट्रक में तेज रफ्तार ई रिक्शा टकराकर पलट गया। हादसे में ई रिक्शा सवार चालक सनी राठौर (28) और उनके रिश्ते के भांजे वासू (6) की मौत हो गई। वासू की मां और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
Trending Videos
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर के अनुसार, दुबग्गा जमालनगर निवासी गुड़िया राठौर (40) शनिवार को परिवार के साथ उन्नाव के नेवलगंज महराजपुर में शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। रविवार को वह मलिहाबाद के केवलहार निवासी बुआ के बेटे सनी राठौर के ई रिक्शे से लौट रही थीं। दोपहर लगभग तीन बजे इब्राहिमगंज रानीखेड़ा के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा सामने से आ रहे ट्रक से टकराने के बाद पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - किचन से ग्राउंड फ्लोर तक खून ही खून... शादी से पहले ही करने लगा था ये घिनौना काम; अब प्रेमी ने युवती को मार डाला
ये भी पढ़ें - लाइन नहीं, इंतजार नहीं... चंद मिनटों में हो गया महीनों से फंसा आधार का काम, अमर उजाला में लगा कैंप
हादसे में गुड़िया, उनकी बेटियां जाह्नवी (12), मानवी (10), बेटा वासू और चालक सनी ई रिक्शा के नीचे दब गए। पुलिस ने सभी घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। यहां वासू की मौत हो गई। सनी को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर सनी की भी मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक संभल निवासी मनवीर सिंह पुलिस हिरासत में है। आरोप है कि सनी शराब के नशे में था, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।
दोनों परिवार सदमे में: हादसे में मासूम वासु और सनी की मौत की खबर जब उनके घर पहुंची तो दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। वासू के पित्ता दीपू खेती करते हैं। वहीं, सनी के परिवार में पिता चाट विक्रेता सुरेश, मां माया देवी, दो भाई व पांच बहनें हैं।
रफ्तार थी बहुत ज्यादा: परिजनों के अनुसार सनी ने कुछ माह पहले ही नया ई रिक्शा खरीदा था। घटना के चश्मदीदों का कहना है कि हादसे के वक्त ई रिक्शा की रफ्तार काफी अधिक थी।