{"_id":"69425bb96edef8308608d112","slug":"lucknow-house-tax-system-to-change-preparations-to-implement-new-system-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: बदलेगा गृहकर का सिस्टम... नया लागू करने की तैयारी, मकानों पर लग रही नई नंबर प्लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: बदलेगा गृहकर का सिस्टम... नया लागू करने की तैयारी, मकानों पर लग रही नई नंबर प्लेट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:31 PM IST
सार
नए सिस्टम में सभी घरों को 16 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा। नंबर प्लेट भी मकानों पर लगाई जाएगी। शासन किसी भी समय लखनऊ के गृहकर से जुड़ी कोई भी जानकारी एक क्लिक पर निकाल सकेगा।
विज्ञापन
घरों में लगेगी ऐसी नंबर प्लेट।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी नगर निगमों में गृहकर की व्यवस्था बदलने वाली है। मौजूदा व्यवस्था को हटाकर अब प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (पीटीएमएस) लागू किया जाएगा। इसे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा। यह नया सिस्टम वित्तीय लेन-देने में चल रहे पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) की तरह का होगा।
Trending Videos
नया सिस्टम लागू होने के बाद गृहकर की कितनी मांग है, कितनी वसूली है, किस पर कितना बकाया है, हर एक मकान-दुकान और ऑफिस के गृहकर की पूरी जानकारी शासन के पास भी रहेगी। शासन किसी भी समय लखनऊ के गृहकर से जुड़ी कोई भी जानकारी एक क्लिक पर निकाल सकेगा। इसके लिए शासन की ओर से पीटीएमएस पोर्टल बनाया गया है, जिसे सभी स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में एक सप्ताह पहले शासन में उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - भाजपा सांसद के खाली खेत पर ठगों ने ले लिया फसल बीमा क्लेम, एक खतौनी पर नौ-नौ बीमा करवाकर रकम हड़पी
ये भी पढ़ें - आईपीएल नीलामी रचा इतिहास: प्रशांत वीर के पिता से स्मृति ईरानी ने की बात, घर आकर मुलाकात का दिया भरोसा
सभी घरों को दिए जाएंगे यूनिक आईडी नंबर
नए सिस्टम में सभी घरों को 16 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा। नंबर प्लेट भी मकानों लगाई जाएगी। इस पर काम भी शुरू हो गया है। नंबर प्लेट में एक चिप होगी जिसमें उस मकान का सारा डेटा फीड होगा। नंबर को सिस्टम पर डालते ही संबंधित मकान का पूरी जानकारी आ जाएगी। करीब चार वर्ष पहले हुए गृहकर जीआईएस सर्वे में यह काम भी शामिल था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
गूगल मैप पर देख सकेंगे अपना घर
पीटीएमएस में यह व्यवस्था भी होगी कि कोई भी ऑनलाइन जाकर गूगल मैप पर अपना घर देख सकेगा। गृहकर के दायरे में आने वाले संपत्तियों को गूगल मैप पर भी अपलोड भी किया जाएगा। इससे गृहकर दाता ऑनलाइन अपने मकान-दुकान के टैक्स की पूरी जानकारी जान सकेंगे।
...तो बंद हो जाएगा मौजूदा एनआईसी का सॉफ्टवेयर: जानकारों का कहना है कि नया सिस्टम लागू होते ही नगर निगम को अभी चल रहे गृहकर का सॉफ्टवेयर बंद करना होगा। यह सॉफ्टवेयर एनआईसी ने तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर के गृहकर के सभी रिकार्ड नए पीटीएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। ऐसे में पुराने सिस्टम को बंद किया जाएगा। यह कब होगा, इस पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है कि यह अच्छी व्यवस्था है। इससे सभी को आसानी होगी। वह लोग भी पकड़ में आएंगे जो अभी गृहकर जमा नहीं करते हैं। स्मार्ट सिटी से मकान लिंक होंगे तो कभी भी कोई भी जानकारी पाई जा सकेगी।
