सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Smriti Irani spoke to Prashant Veer's father, assuring him that she would visit his home soon.

आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास: प्रशांत वीर के पिता से स्मृति ईरानी ने की बात, घर आकर मुलाकात का दिया भरोसा

अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी Published by: ishwar ashish Updated Wed, 17 Dec 2025 01:31 PM IST
सार

आईपीएल की नीलामी में इतिहास रचने वाले अमेठी के प्रशांत वीर के पिता से अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने प्रशांत की सफलता पर परिजनों को बधाई दी।

विज्ञापन
Smriti Irani spoke to Prashant Veer's father, assuring him that she would visit his home soon.
पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने प्रशांत के परिजनों ने बात की। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने अमेठी की पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से क्रिकेटर प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी से फोन पर बातचीत कराई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने प्रशांत वीर की उपलब्धि की सराहना करते हुए परिवार को बधाई दी।

Trending Videos


बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि जैसे ही वह अमेठी आएंगी प्रशांत वीर के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रशांत वीर ने अपनी मेहनत और लगन से जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो अमेठी के लिए गर्व की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - UP: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, बैंक प्रबंधक ने बचाया, एक करोड़ की एफडी तुड़वाने पहुंची

ये भी पढ़ें - भाजपा सांसद के खाली खेत पर ठगों ने ले लिया फसल बीमा क्लेम, एक खतौनी पर नौ-नौ बीमा करवाकर रकम हड़पी


भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रशांत वीर हमारे घर के काफी समीप के हैं और उनका परिवार से पुराना पारिवारिक रिश्ता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशांत वीर को उन्होंने पहले यहां की लोकल क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कई बार खेलते हुए देखा है तभी से उनकी प्रतिभा साफ नजर आती थी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब बहुत जल्द प्रशांत वीर को आईपीएल के मैदान में खेलते हुए देखा जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दिन भी दूर नहीं जब प्रशांत वीर देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और अमेठी का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। प्रशांत वीर की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है और ऐसे खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग मिलना चाहिए।

मंगलवार को मिली खुशखबरी, 14.20 करोड़ रुपये में चेन्नई टीम में किया शामिल

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मंगलवार को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी अमेठी के लिए गर्व का पल लेकर आई। जिले के होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर ने नीलामी में इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया।

संग्रामपुर के गूजीपुर गांव निवासी प्रशांत वीर की इस ऐतिहासिक कामयाबी से न सिर्फ पैतृक गांव बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। उनकी सफलता के पीछे वर्षों की कड़ी मेहनत और अनुशासन छिपा है। प्रशांत वीर की प्राथमिक शिक्षा ब्लॉक संग्रामपुर स्थित भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल से हुई। बचपन से ही उनमें क्रिकेट के प्रति विशेष रुचि दिखाई देने लगी थी। शहर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी के मार्गदर्शन में उन्होंने क्रिकेट की विधिवत तैयारी शुरू की। 

प्रतिभा को निखारने के बाद उनका चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ, जहां से उन्होंने कक्षा नौ और 10 की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में उनका चयन रणजी में हो चुका है। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में इतनी बड़ी बोली लगना यह साबित करता है कि प्रशांत वीर में भविष्य का स्टार बनने की पूरी क्षमता है। उनकी इस उपलब्धि ने अमेठी के युवाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की नई प्रेरणा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed