सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   T20 match: Team India will take the field tomorrow at Ekana with the intention of winning the series, dew and

टी-20 मैच: इकाना में सीरीज जीतने की इरादे से आज उतरेगी टीम इंडिया, ओस और धुंध होगी बड़ी चुनौती

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 17 Dec 2025 06:56 AM IST
सार

India vs South Africa: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। 

विज्ञापन
T20 match: Team India will take the field tomorrow at Ekana with the intention of winning the series, dew and
बुधवार को होगा मैच। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज जीतकर शानदार वापसी की। अब मेजबान टीम की नजर टी-20 सीरीज जीत पर है। लखनऊ में होने वाले चौथा मुकाबले में टी-20 टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया ने इकाना स्टेडियम में खेले सभी तीन मैच जीते हैं, जो मेजबान टीम का हौसला बढ़ाती है। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं होने वाला है।

Trending Videos


 दक्षिण अफ्रीका का ट्रैक रिकॉर्ड भी इकाना स्टेडियम में शानदार रहा है। टीम ने यहां खेले दोनों वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में मेहमान टीम यहां होने वाले टी-20 मुकाबले में जीत से आगाज करना चाहेंगे। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है, जो मैच का रुख पलटने का मद्दा रखते हैं। ऐसे में बुधवार को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कप्तान सूर्या बल्लेबाजी परेशानी का सबब
अभी तक के मुकाबलों में भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू उनकी गेंदबाजी की गहराई रही है। वरुण चक्रवर्ती (तीन मैच में छह विकेट) के निर्देशन में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने अभी तक के मुकाबलों मेें शानदार प्रदर्शन किया है। तीसरे टी-20 मैच को व्यक्तिगत कारणों से छोड़ने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह के जुड़ने से टीम का आक्रमण और मजबूत होगा।

बल्लेबाजी की बात की जाए तो अभी तक शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी है। खासतौर पर अभिषेक ज्यादा आक्रामक दिखें, लेकिन गिल अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए। टीम की दूसरी सबसे बड़ी चिंता कप्तान सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी है, जो अभी तक खेले तीनों मुकाबलों में बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहें। उन्होंने पिछले तीन मैचों में महज 29 रन बनाए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने अपने भूमिका से न्याय किया है, जो टीम को और मजबूत बनाता है। हालांकि तीसरे ऑलराउंडर अक्षर पटेल के अगले दो मुकाबलों से बाहर होने का असर टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

मेहमानों के लिए करो या मरो का मुकाबला

T20 match: Team India will take the field tomorrow at Ekana with the intention of winning the series, dew and
मैच से पहले पिच देखते टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव। - फोटो : amar ujala

दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है। 2-1 से पिछड़ने के बाद उन्हें हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज को जीवित रखना होगा। बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो कप्तान एडन मार्करम को छोड़कर सबने निराश किया है। टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक को इकाना स्टेडियम के पिछले अनुभव का लाभ उठाकर बड़ी पारी खेलनी होगी। अनुभवी डेविड मिलर भी आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए इकाना स्टेडियम में खेल चुके हैं। ऐसे में उनके पास यहां फॉर्म वापसी का मौका होगा। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। तेज गेंदबाज एनडीगी (तीन मैच में छह विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, बाकी कोई प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर दबाव डालने के लिए अफीकी गेंदबाजों को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed