इकाना में मैच: डिजिटल टिकट दिखाने पर स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए पार्किंग की रहेगी क्या व्यवस्था
इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले भारत-अफ्रीका के टी-20 मैच के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पार्किंग से लेकर एंट्री तक, हर चीज की व्यवस्था की गई है।
विस्तार
सुरक्षा व्यवस्था :
- स्टेडियम को 3 सुपर जोन, 6 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन के प्रभारी एसपी, जोन के प्रभारी एडिशनल एसपी, और सेक्टर के प्रभारी डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी होंगे।
- पीएसी, एलआईयू, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंटी-माइन और एंटी-ड्रोन टीमें तैनात की गई हैं।
- सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी।
- लोगों के मेडिकल और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
एंट्री की व्यवस्था :
गेट नं. 1 और 2 : नार्थ पवेलियन और जनरल स्टैंड के दर्शकों के लिए।
गेट नं. 3 : सिर्फ वीआईपी, खिलाड़ियों और साउथ हॉस्पिटैलिटी पास धारकों के लिए है।
गेट नं. 4 और 5 : साउथ पवेलियन, प्रेसिडेंशियल गैलरी और अन्य सामान्य दर्शकों के लिए।
यातायात और पार्किंग:
- शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास यातायात डायवर्जन बुधवार दोपहर दो बजे से रात में मैच खत्म होने तक लागू रहेगा।
- दर्शकों को स्टेडियम के अंदर या बाहर केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही वाहन खड़े करने की अनुमति होगी।
- पी-1 : मीडिया और नॉर्थ हॉस्पिटैलिटी पास वालों के वाहनों के लिए।
- पी-2 : साउथ हॉस्पिटैलिटी मेहमानों के वाहनों के लिए।
- पी-3 और पी-3ए : वीआईपी और टीम मालिकों के वाहनों के लिए आरक्षित।
पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि यातायात के दबाव से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करें।
यह सामान रहेंगे प्रतिबंधित:
तरल पदार्थ : पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, जूस, शराब, बाहर से लाया गया भोजन, टिफिन या खाने का कोई भी सामान।
धातु की वस्तुएं : सिक्के, लाइटर, माचिस, सिगरेट, बीड़ी।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण : पावरबैंक, हेडफोन, ईयरफोन और दूरबीन।
अन्यः हेलमेट, बैग, झोले, बड़े पर्स, बैनर झंडे (आपत्तिजनक नारे लिखे हुए), नुकीली वस्तुएं और शस्त्र।

इकाना के बाहर टिकट व टीशर्ट खरीदते लोग।

इकाना के बाहर टिकट व टीशर्ट खरीदते लोग।

इकाना के बाहर टिकट व टीशर्ट खरीदते लोग।
इकाना के आसपास आज रहेगा बीसीसीआई का अघोषित कर्फ्यू
इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच से खेल प्रेमियों का उत्साह उफान मार रहा है। दूसरी ओर, स्टेडियम के पास और शहीद पथ के दोनों तरफ रहने वाले लोगों का तनाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार को बीसीसीआई के आयोजन से उनके लिए अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हो जाएंगे। दोपहर बाद घर से निकलना और निकल गए तो वापस लौटना मुश्किल हो जाएगा।
लोगों ने बताया कि ये सिर्फ बुधवार के मैच से मिलने वाला दर्द नहीं। जब भी इकाना में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होते हैं, ट्रैफिक डायवर्जन और मैच से पहले व बाद में उमड़ने वाली भारी भीड़ से पूरा इलाका ब्लॉक हो जाता है। शहीद पथ और इकाना आसपास के आसपास रहने वाली एक लाख से ज्यादा की आबादी अपने घरों में कैद हो जाती है।
आम लोगों के लिए बंद हो जाता है रास्ता, बढ़ जाती हैं मुश्किलें
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोमतीनगर विस्तार, इकाना और एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए शहीद पथ सबसे सुलभ मार्ग है। इकाना में बड़े आयोजनों के दौरान यह मार्ग आम नागरिकों के लिए लगभग बंद हो जाता है। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लोगों को पांच से सात किलोमीटर तक का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है, वह भी भीषण जाम से जूझते हुए। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से लेकर एंबुलेंस तक जाम में फंसी रह जाती हैं। कई आयोजनों के दौरान ऐसे हालात देखने को मिल चुके हैं। एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए अहिमामऊ और अर्जुनगंज मार्ग के उपयोग की सलाह दी जाती है, लेकिन वहां भी जाम के चलते लोग रास्ता भटक जाते हैं।
दूरदर्शी व्यवस्था पर विचार करे सरकार
शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम, बड़े हॉस्पिटल और बड़े-बड़े मॉल पहले से हैं। दोनों ओर लगातार बड़े व्यावसायिक और रिहायशी कॉम्प्लेक्स विकसित हो रहे हैं। स्टेडियम में कोई बड़ा आयोजन होता है, बहुत बड़ी आबादी प्रभावित होती है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सरकार को ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कोई स्थायी और दूरदर्शी व्यवस्था बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।- वीएन सिंह, पूर्व न्यायाधीश, एमार सिटी, शहीद पथ
