{"_id":"69423630822ff93db8007500","slug":"sitapur-technician-falls-from-under-construction-building-in-aptc-dies-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur: एपीटीसी में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा टेक्नीशियन... मौत, इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur: एपीटीसी में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा टेक्नीशियन... मौत, इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:18 AM IST
सार
टेक्नीशियन निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए छत पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े। जिला अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
इलाज शुरू होने से पहले जांच की दौरान की हुई मौत।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सीतापुर शहर कोतवाली स्थित एपीटीसी में निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक टेक्नीशियन नीचे गिर गया। सहयोगियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
ललितपुर जनपद निवासी मनीष पुत्र सुरेश (32) श्री अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर्स (इंडिया) लिमिटेड में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में वह सीतापुर एपीटीसी परिसर में चल रहे बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनीष निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए छत पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े। ऊंचाई से गिरने के कारण मनीष को गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मनीष की जांच की लेकिन हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनीष की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों को अवगत कराया गया। परिजन ललितपुर से सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मौके की जांच कर रही है।
