{"_id":"6939633c80f0c146050a529e","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1510062-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: अहाना ग्रींस के रखरखाव में हो रही ढिलाई, आवंटियों ने नगर आयुक्त को बताई परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: अहाना ग्रींस के रखरखाव में हो रही ढिलाई, आवंटियों ने नगर आयुक्त को बताई परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
अहाना ग्रींस के रखरखाव में हो रही ढिलाई, आवंटियों ने नगर आयुक्त को बताई परेशानी
सफाई, लाइट, लिफ्ट आदि की सुविधाएं सही नहीं
झील व कम्युनिटी सेंटर का काम भी अधूरा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। नगर निगम की रायबरेली रोड स्थित पहली मल्टीस्टोरी आवासीय योजना अहाना ग्रींस में रहने वालोंं को सफाई, लाइट, लिफ्ट और रखरखाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को नगर आयुक्त ने योजना का निरीक्षण किया तो यहां रहने वालों ने अपनी परेशानी उनको बताई। जिसके बाद नगर आयुक्त ने उनको दूर कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आवंटियों को आरडब्ल्यूए ( रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ) बनाने को कहा ताकि रखरखाव का काम आवंटी अपने हिसाब से करा सकें।
निरीक्षण के दौरान आंवटियों ने नगर आयुक्त गौरव कुमार को बताया कि फ्लैट्स की नियमित सफाई नहीं हो रही। लिफ्ट भी सही से काम नहीं करती है। आए दिन खराब होती है। स्ट्रीट लाइटें भी कई जगह खराब हो गईं उन्हें बदला नहीं गया। झील और कम्युनिटी सेंटर निर्माण के कार्य अधूरे हैं। पार्किंग और पार्क में लाइटिंग का काम भी अधूरा है। जिससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सुन नगर आयुक्त ने अधिकारियों और रखरखाव के लिए लगाए ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि आगे से शिकायत मिली तो जुर्माना लगाने के साथ ही काम से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। लिफ्ट की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने किसी फर्म को सालाना रखरखाव का ठेका देने का निर्देश दिए।
---------
अधूरे काम पूरे कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने योजना के सभी ब्लाकों पानी आपूर्ति के ऑटोमेशन सिस्टम को देखा। इनके जरिए ही 24घंटे आपूर्ति की जाती है। कई ऐसे ब्लाक भी मिले जहां पर अभी यह सिस्टम नहीं लगा था। जिसे लगवाने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए। इसके बाद नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी से झील और कम्युनिटी सेंटर का काम पूरा करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने योजना में लाइट, सफाई आदि की सभी समस्याओं को दूर कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (आरआर) मनोज प्रभात, यूपी राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, जोनल अधिकारी विकास सिंह व अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Trending Videos
सफाई, लाइट, लिफ्ट आदि की सुविधाएं सही नहीं
झील व कम्युनिटी सेंटर का काम भी अधूरा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। नगर निगम की रायबरेली रोड स्थित पहली मल्टीस्टोरी आवासीय योजना अहाना ग्रींस में रहने वालोंं को सफाई, लाइट, लिफ्ट और रखरखाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को नगर आयुक्त ने योजना का निरीक्षण किया तो यहां रहने वालों ने अपनी परेशानी उनको बताई। जिसके बाद नगर आयुक्त ने उनको दूर कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आवंटियों को आरडब्ल्यूए ( रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ) बनाने को कहा ताकि रखरखाव का काम आवंटी अपने हिसाब से करा सकें।
निरीक्षण के दौरान आंवटियों ने नगर आयुक्त गौरव कुमार को बताया कि फ्लैट्स की नियमित सफाई नहीं हो रही। लिफ्ट भी सही से काम नहीं करती है। आए दिन खराब होती है। स्ट्रीट लाइटें भी कई जगह खराब हो गईं उन्हें बदला नहीं गया। झील और कम्युनिटी सेंटर निर्माण के कार्य अधूरे हैं। पार्किंग और पार्क में लाइटिंग का काम भी अधूरा है। जिससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सुन नगर आयुक्त ने अधिकारियों और रखरखाव के लिए लगाए ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि आगे से शिकायत मिली तो जुर्माना लगाने के साथ ही काम से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। लिफ्ट की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने किसी फर्म को सालाना रखरखाव का ठेका देने का निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
---------
अधूरे काम पूरे कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने योजना के सभी ब्लाकों पानी आपूर्ति के ऑटोमेशन सिस्टम को देखा। इनके जरिए ही 24घंटे आपूर्ति की जाती है। कई ऐसे ब्लाक भी मिले जहां पर अभी यह सिस्टम नहीं लगा था। जिसे लगवाने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए। इसके बाद नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी से झील और कम्युनिटी सेंटर का काम पूरा करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने योजना में लाइट, सफाई आदि की सभी समस्याओं को दूर कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (आरआर) मनोज प्रभात, यूपी राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, जोनल अधिकारी विकास सिंह व अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।