{"_id":"686cca722b91ba05f50ee46f","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-7-1-gkp1042-995851-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एलडीए संपत्तियों की नीलामी रोकी, आज से होनी थी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एलडीए संपत्तियों की नीलामी रोकी, आज से होनी थी शुरू
विज्ञापन

एलडीए संपत्तियों की नीलामी रोकी, आज से होनी थी शुरू
माई सिटी रिर्पोटर
लखनऊ। नई भवन निर्माण उपविधि के चलते मंगलवार से होने वाली संपत्तियों की नीलामी एलडीए ने चार दिन के लिए टाल दी है। अब नये सिरे से सम्पत्तियों के रेट एवं निर्माण का क्षेत्रफल तय होगा। उसके बाद नीलामी के लिए पंजीकरण शुरू होगा।
तीन दिन पहले एलडीए ने होटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों का ई-नीलामी चार जुलाई से शुरू करने की सूचना जारी की थी, जिस पर अब रोक लगा दी गई है। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि नई भवन निर्माण उपविधि में काफी बदलाव हुए हैं, ऐसे में जिन भूखंडों को नीलामी में रखा गया है उन पर निर्माण को लेकर अब फ्लोर एरिया रेशियों बदल जाएगा। सड़क की चौड़ाई के आधार पर भी निर्माण का दायरा और भू उपयोग बदलेगा। ऐसे में रेट भी बदलेगा। जिसको लेकर अब नीलामी प्रस्ताव को संशोधित किया जा रहा है। उसके बाद चार दिन में फिर ई नीलामी के लिए पंजीकरण खोल दिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
माई सिटी रिर्पोटर
लखनऊ। नई भवन निर्माण उपविधि के चलते मंगलवार से होने वाली संपत्तियों की नीलामी एलडीए ने चार दिन के लिए टाल दी है। अब नये सिरे से सम्पत्तियों के रेट एवं निर्माण का क्षेत्रफल तय होगा। उसके बाद नीलामी के लिए पंजीकरण शुरू होगा।
तीन दिन पहले एलडीए ने होटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों का ई-नीलामी चार जुलाई से शुरू करने की सूचना जारी की थी, जिस पर अब रोक लगा दी गई है। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि नई भवन निर्माण उपविधि में काफी बदलाव हुए हैं, ऐसे में जिन भूखंडों को नीलामी में रखा गया है उन पर निर्माण को लेकर अब फ्लोर एरिया रेशियों बदल जाएगा। सड़क की चौड़ाई के आधार पर भी निर्माण का दायरा और भू उपयोग बदलेगा। ऐसे में रेट भी बदलेगा। जिसको लेकर अब नीलामी प्रस्ताव को संशोधित किया जा रहा है। उसके बाद चार दिन में फिर ई नीलामी के लिए पंजीकरण खोल दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन