{"_id":"69744695824adba2a5096530","slug":"lucknow-the-registration-of-10-050-vehicles-has-been-suspended-for-having-more-than-five-traffic-violations-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: पांच बार से अधिक चालान पर 10,050 वाहनों का पंजीकरण निलंबित, छह महीने में नहीं भरे चालान तो ऐसा होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: पांच बार से अधिक चालान पर 10,050 वाहनों का पंजीकरण निलंबित, छह महीने में नहीं भरे चालान तो ऐसा होगा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ में यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले 10,050 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। छह माह में चालान न भरने पर पंजीकरण निरस्त होगा। कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट पर आरटीओ प्रशासन ने की है।
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले 10,050 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। यदि छह महीने के भीतर चालान नहीं भरे गए तो इन वाहनों का पंजीकरण स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ की ओर से चार महीनों में की गई है।
Trending Videos
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2025 के नवंबर तक पांच या उससे अधिक बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान की। आरटीओ प्रशासन को 52,187 वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी गई थी। जांच में 5012 वाहन डुप्लीकेट डेटा वाले और 5298 वाहन अन्य जिलों व प्रांतों के पाए गए। ऐसे वाहनों के पंजीकरण निलंबन के लिए संबंधित जिलों को ई-मेल द्वारा संस्तुति की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सौंपी गई सूची के आधार पर 10050 वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया जा चुका है, जबकि शेष वाहनों के निलंबन की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त, लगभग 500 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं। पंजीकरण और डीएल निलंबित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को पहली सूची में 13,919 वाहनों का विवरण सौंपा था।
