सब्सक्राइब करें

Live

यूपी दिवस पर अमित शाह लखनऊ पहुंचे, सीएम योगी ने किया स्वागत, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Sat, 24 Jan 2026 12:37 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

यूपी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। 24 से 26 जनवरी तक राष्ट्र प्रेरणा स्थल में यूपी महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें एक जनपद एक व्यंजन योजना की शुरुआत भी की जाएगी।

Amit Shah arrives in Lucknow for UP Day: CM Yogi Adityanath welcomes him, here's the minute-by-minute schedule
सीएम योगी ने अमित शाह का किया स्वागत - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:35 PM, 24-Jan-2026

यूपी दिवस पर वन्देमातरम गाया गया

12:32 PM, 24-Jan-2026

उत्तम प्रदेश' बनने में कामयाब हो रहा, सभी बहुत खुश

मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की शुरुआत करेंगे। वे समाज के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे... देश में जहां भी उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, वे इस दिन को बहुत खुशी से मना रहे हैं। राज्य ने जो तरक्की की है, वह 'उत्तम प्रदेश' बनने में कामयाब हो रहा है। सभी बहुत खुश हैं..."
 
12:31 PM, 24-Jan-2026

केशव प्रसाद मौर्य बोले- 25 करोड़ जनता के लिए गर्व का दिन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश दिवस हमारे उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए गर्व का दिन है। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का लक्ष्य रखा गया है जो कि विकसित उत्तर प्रदेश से पूरा होगा... केंद्रीय गृह मंत्री यहां आ रहे हैं। मैं उनका यहां तहे दिल से स्वागत करता हूं। उनके आने से राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है..."
 
12:19 PM, 24-Jan-2026

सीएम योगी ने अमित शाह का किया स्वागत

11:19 AM, 24-Jan-2026

शुभांशु शुक्ला, अलख पांडेय समेत पांच को यूपी गौरव सम्मान

यूपी दिवस पर विभिन्न क्षेत्र में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले पांच लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इनको 11-11 लाख रुपये, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
11:19 AM, 24-Jan-2026

वंदे मातरम पर विशेष प्रदर्शनी

आयोजन में मिशन शक्ति, नवाचार तथा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा, उद्यमी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, कलाकार, खिलाड़ी तथा पंचायती राज, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि एवं श्रम क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:19 AM, 24-Jan-2026

12 पर्यटन सर्किट को दिखाया जाएगा

समारोह में प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाएं और विश्व विख्यात पर्यटन स्थलों को एक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर बौद्ध, जैन, रामायण, महाभारत सहित प्रदेश के सभी 12 पर्यटन सर्किटों से जुड़ी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आमजन के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा।
11:19 AM, 24-Jan-2026

महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

गृहमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे राष्ट्र प्रेरणा संग्रहालय और शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला, विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन व भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शामिल होंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश की विकास यात्रा, क्षमता एवं सामर्थ्य तथा सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के स्टॉल पर विभागीय व पीपीपी मोड पर संचालित योजनाओं, माघ मेला-2026, बुंदेलखंड के पर्यटन स्थल, विरासत संरक्षण, ईको टूरिज्म बोर्ड की महत्वपूर्ण पहलों तथा यूपीएसटीडीसी की लखनऊ दर्शन जैसे प्रयासों और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अबकी बार यूपी दिवस को गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। इसके अलावा देश के लगभग 20 राज्यों में यूपी दिवस मनाया जाएगा। इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के सदस्य भागीदारी करेंगे।
11:14 AM, 24-Jan-2026

यूपी दिवस पर अमित शाह लखनऊ पहुंचे, सीएम योगी ने किया स्वागत, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 24-26 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उद्घाटन करेंगे। यूपी के हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए एक जनपद एक व्यंजन योजना की शुरुआत करेंगे।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा-असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। प्रवासी प्रदेशवासी वैश्विक मंच पर बढ़ा प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed