{"_id":"6973d8c7aeb3b495a60060aa","slug":"silver-coins-were-found-during-the-draining-of-the-pond-leading-to-a-scramble-for-them-badaun-news-c-123-1-sbly1018-155725-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिट्टी के टीले में 'खजाना': यूपी के इस जिले में खोदाई के दौरान मिले चांदी के दो सौ सिक्के, मच गई लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिट्टी के टीले में 'खजाना': यूपी के इस जिले में खोदाई के दौरान मिले चांदी के दो सौ सिक्के, मच गई लूट
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:52 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में जेसीबी से खोदाई के दौरान मिट्टी के टीले में चांदी के सिक्के मिलने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि काफी संख्या में सिक्के निकले, जिसे पाने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई। हालांकि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
चांदी का सिक्का
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के आसपुर गांव में तालाब पाटने के लिए जेसीबी से शुक्रवार को मिट्टी की खोदाई की जा रही थी। जेसीबी से टीले को गिराया जा रहा था। दावा किया जा रहा है कि खोदाई के दौरान टीले से चांदी के बहुत पुराने सिक्के मिले हैं। यह देख वहां मौजूद ग्रामीणों में लूट मच गई। यह देख जेसीबी चालक उतरा और ग्रामीणों से सिक्कों को लेकर उलझ गया। आरोप है कि ग्रामीणों और चालक में मारपीट भी हो गई। बाद में पुलिस को बिना बताए ही मामले को रफादफा कर लिया गया। दावा किया जा रहा है कि ये सिक्के तुगलक कालीन हैं।
लोगों ने बताया कि गांव के बाहर बहुत पुराना टीला है। यहां अक्सर बच्चे व गांव के लोग खेलते रहते हैं। शुक्रवार को टीले के पास मिट्टी का खनन किया जा रहा था। अपराह्न करीब एक बजे जेसीबी चालक ने एक बड़े टीले पर जेसीबी चला दी। उससे चांदी के सिक्के निकल पड़े। ये सिक्के तुगलक कालीन बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में भी कंझावला कांड: 12KM तक कार में घसीटता गया राजमिस्त्री, दूसरी गाड़ी वाले ने बताया तो उड़े चालक के होश
पुलिस को नहीं दी सूचना
सिक्के निकलते ही बच्चे व वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े। जिसके हाथ जितने आए वह लेकर घर भाग गया। करीब दो सौ चांदी के सिक्के निकलने की बात कही जा रही है। मारपीट से लेकर खनन होने की बात पुलिस को नहीं बताई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो पुरातत्व विभाग यहां आकर खोदाई करा सकता है। सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि पुलिस को ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।
Trending Videos
लोगों ने बताया कि गांव के बाहर बहुत पुराना टीला है। यहां अक्सर बच्चे व गांव के लोग खेलते रहते हैं। शुक्रवार को टीले के पास मिट्टी का खनन किया जा रहा था। अपराह्न करीब एक बजे जेसीबी चालक ने एक बड़े टीले पर जेसीबी चला दी। उससे चांदी के सिक्के निकल पड़े। ये सिक्के तुगलक कालीन बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- यूपी में भी कंझावला कांड: 12KM तक कार में घसीटता गया राजमिस्त्री, दूसरी गाड़ी वाले ने बताया तो उड़े चालक के होश
पुलिस को नहीं दी सूचना
सिक्के निकलते ही बच्चे व वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े। जिसके हाथ जितने आए वह लेकर घर भाग गया। करीब दो सौ चांदी के सिक्के निकलने की बात कही जा रही है। मारपीट से लेकर खनन होने की बात पुलिस को नहीं बताई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो पुरातत्व विभाग यहां आकर खोदाई करा सकता है। सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि पुलिस को ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।
