Budaun News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप; शराब पीते पति का वीडियो वायरल
विवाहिता के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को फंदे से लटका दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सहित पूरा परिवार घर बंदकर भाग गया।
विस्तार
बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीराजी चौकी निवासी महेश की पत्नी रजनी (28 वर्ष) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद रजनी का पति और ससुरालवाले भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
नशे में झूमते पति का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव चमरपुरा निवासी मुरारी लाल ने अपनी 28 वर्षीय पुत्री रजनी की शादी मीराजी चौकी निवासी महेश के साथ धूमधाम से की थी। रजनी के तीन बच्चे हैं। पति महेश राजमिस्त्री का काम करता है। मायकेवालों का आरोप है कि महेश शराब के नशे में अक्सर रजनी के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति से बात करती है। इसी शक के चलते शुक्रवार रात महेश ने अत्यधिक शराब पी। रजनी से झगड़ा किया। बाद में मफलर से गला घोंटकर रजनी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को फंदे से लटका दिया, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। कमरे में शराब और सिगरेट पीते महेश का वीडियो भी सामने आया है।
पड़ोसी ने दी मायकेवालों को सूचना
घटना के बाद आरोपी महेश सहित घर के सभी लोग भाग गए। शनिवार को काफी देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। किसी ने मायकेवालों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहन श्यामलता ने बताया कि महेश आए दिन शराब पीकर रजनी के साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था। थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पति और उसके परिजनों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
