सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Maha Kumbh 2025: Many deficiencies were found in the arrangements for the stay and food of the artists, now in

महाकुंभ 2025: कलाकारों के ठहरने व खानपान की व्यवस्था में मिली थीं कई तरह की कमियां, अब हो रही है जांच

अक्षय कुमार, अमर उजाला, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 30 Apr 2025 11:47 AM IST
सार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में विभिन्न तरह के कलाकारों के ठहरने और खानपास की व्यवस्था की गई थी। इस मामले में भी कई तरह की खामियां सामने आई हैं। 

विज्ञापन
Maha Kumbh 2025: Many deficiencies were found in the arrangements for the stay and food of the artists, now in
महाकुंभ टेंट सिटी। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संस्कृति विभाग में वाद्य यंत्र या कलाकारों को लेकर एक नहीं कई स्तर पर खेल हुए हैं। कुछ की जांच चल रही है तो कुछ विभाग की ओर से दबाए गए हैं। महाकुंभ में कलाकारों को ठहरने के लिए टेंट सिटी व खानपान की व्यवस्था की गई थी। इसमें कमियों और अन्य अनियमितताओं को लेकर भी शिकायतें मिली हैं।

Trending Videos


महाकुंभ में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) की ओर से 200 और 300 कलाकारों के लिए अलग-अलग दो टेंट सिटी वेंडर से बनवाई गईं। इसमें कलाकारों के रहने के लिए डारमेट्री-कॉलेज व खानपान की व्यवस्था थी। यूपीएसटीडीसी के अनुसार इसे संस्कृति विभाग को कलाकारों को ठहराने के लिए दे दिया गया। वहीं हाल ही में संस्कृति विभाग की संयुक्त सचिव उमा द्विवेदी ने जारी शासनादेश में कहा है कि इसके लिए 4.88 करोड़ व 5.48 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी जाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




साथ ही यह भी कहा है कि यूपीएसटीडीसी को शर्त के साथ यह राशि दी जाएगी। शर्त के मुताबिक कॉटेज की व्यवस्था व अन्य अनियमितताओं के संबंध में मिली शिकायतों पर सम्यक कार्रवाई कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए संस्कृति विभाग केमंत्री के अनुमोदन के बाद भुगतान होगा। किंतु इस पर हुआ क्या इसकी जानकारी न तो यूपीएसटीडीसी को है और न ही संस्कृति निदेशालय को। 

इस बारे में यूपीएसटीडीसी की एमडी सान्या छाबड़ा ने कहा कि इस तरह की कोई अनियमितता उनके संज्ञान में नहीं है। अगर विभाग की ओर से इसकी कोई जानकारी दी जाती है तो संबंधित वेंडर के भुगतान में कटौती की जाएगी। वहीं संस्कृति निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि उन्होंने तो अभी कुछ दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है, इसलिए इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed