{"_id":"694693348b755ce7df0fd40b","slug":"malhaur-station-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1524671-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मल्हौर स्टेशन की बदली रंगत, पर नहीं बढ़े ट्रेनों के ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मल्हौर स्टेशन की बदली रंगत, पर नहीं बढ़े ट्रेनों के ठहराव
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल
यात्री सुविधाओं में हई वृद्धि, ट्रेनें बढ़ने पर मिलेगी राहत
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। मल्हौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो चुका है। यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा चुकी हैं। लेकिन ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं बढ़ने से मुसाफिरों को चारबाग स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ रही है। यह हाल तब है, जब तीन ट्रेनों के स्टॉपेज का प्रस्ताव छह महीने पहले भेजा जा चुका है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से चारबाग स्टेशन पर यात्रियों व ट्रेनों का लोड घटाने की योजना बनाई गई। इसके तहत आसपास के छोटे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया। यहां बड़ी यात्री सुविधाओं को विकसित किया गया। इसी क्रम में मल्हौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ। रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें एटीवीएम, वाटर वेंडिंग मशीनें, प्रतीक्षालय आदि बनाए गए। इससे स्टेशन नए रूप में नजर आने लगा है। लेकिन यात्रियों को अभी भी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए चारबाग स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ती है। मल्हौर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि नहीं की गई है। जबकि रेलवे प्रशासन की ओर से गोरखपुर, विहार व कोलकाता रूट की तीन ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। ऐसे में ट्रेनों के ठहराव नहीं बटने से मुसाफिरों की मुश्किलें बनी हुई हैं। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मल्हौर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की गई है। जल्द ही ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ाए जाएंगे। वहीं दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि छोटे स्टेशनों को विकसित कर देने भर से राहत नहीं होगी, बल्कि ट्रेनों के ठहराव बटाने होंगे। मांग के अनुरूप नई ट्रेनें शुरू करनी होंगी।
नहीं शिफ्ट हुई नॉन प्रीमियम ट्रेनें
चारवाग व लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर यात्रियों व ट्रेनों का लोड घटाने के लिए 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों उतरेटिया-ट्रांसपोटनगर वाईपास पर शिफ्ट करने की योजना पर भी काम नहीं हुआ। जवकि बाईपास अपग्रेड हो चुका है। नई लाइनें वन चुकी हैं। ट्रेनों की शिफ्टिंग से चारवाग स्टेशन पर लोड कम हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
