{"_id":"68e9f410c7628c50f501a427","slug":"mayawati-said-in-ips-suicide-case-haryana-govt-should-not-cover-up-should-take-seriously-and-investigate-it-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPS सुसाइड केस: मायावती ने भाजपा को घेरा, बोलीं- लीपापोती न करे हरियाणा सरकार, गंभीरता से लेकर जांच कराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IPS सुसाइड केस: मायावती ने भाजपा को घेरा, बोलीं- लीपापोती न करे हरियाणा सरकार, गंभीरता से लेकर जांच कराए
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 11 Oct 2025 11:37 AM IST
सार
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार की मौत के मामले में हरियाणा सरकार लीपापोती करने के बजाय गंभीरता से लेकर जांच कराए।
विज्ञापन
बसपा सुप्रीमो मायावती।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि हरियाणा में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गई आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इससे दलित व बहुजन समाज के लोग उद्वेलित हैं। जबकि, उनकी पत्नी भी हरियाणा में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
Trending Videos
यह घटना एक सभ्य सरकार के लिए शर्मनाक है। यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश कितना अधिक शासन-प्रशासन में हावी है। सरकारें इसको रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वैसे यह सब सरकार की नीयत व नीति की बात ज्यादा है। उन्होंने इस घटना की समयबद्ध स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ दोषियों को सख़्त सजा देने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
...फिर भी जातिवाद पीछा नहीं छोड़ता
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार से भी इस घटना का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। कहा कि ऐसी घटनाओं से उन लोगों को जरूर सीख लेनी चाहिए जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं, क्योंकि धन व पद पाने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता है।