Mayawati News: ''महिला अफसर के खिलाफ भाजपा के मंत्री की टिप्पणी घृणित...'' मायावती की मांग - सख्त कार्रवाई हो
Colonel Sophia Qureshi controversy: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्प्णी पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है और उनके खिलाफ भाजपा से कार्रवाई करने की अपील की है।

विस्तार
MP Minister Controversy: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को घृणित और असभ्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि देश का आपसी भाईचारा और समरसता बिगड़ने न पाए।

उन्होंने एक्स पर कहा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित है। यह अति-दुखद व शर्मनाक है।
इस क्रम में मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे। जिससे कि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।
1. पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2025
2. इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2025
बता दें कि विजय शाह का सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा था हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। हालांकि, विजय शाह ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैं कर्नल सोफिया कुरैशी का सम्मान करता हूं। उन्होंने हमारी शान बढ़ाई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.