बरेली बवाल: 'सर तन से जुदा' नारे पर हुआ एक्शन, मंत्री का दावा-उपद्रवियों से पेट्रोल बम, असलहा व विस्फोटक बरामद
बरेली बवाल पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि विपक्ष वहां पर फिर से माहौल बिगाड़ना चाहता है। 'सर तन से जुदा' के नारे और हिंसा के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। उपद्रवियों के पास से पेट्रोल बम, असलहा व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। अब वहां पर किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विस्तार
यूपी के बरेली में हुए बवाल पर मचे सियासी घमासान के बीच वहां के प्रभारी व सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने दावा किया है कि बरेली में अब पूरी तरह से अमन-चैन कायम है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बरेली जाने के पीछे विपक्ष की मंशा माहौल फिर से खराब करने की है। हालांकि पुलिस ने उपद्रव करने वालों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई करके उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
राठौर ने कहा कि सपा के सांसद और नेता अब बरेली जाकर उन्हीं उपद्रवियों के लिए आंसू बहाने की तैयारी में हैं, जिन्होंने पुलिस और निर्दोष लोगों की जान लेने की कोशिश की। सवाल किया कि वे किसके लिए बरेली जा रहे हैं, उन लोगों के लिए जिन्होंने कानून तोड़ा, पत्थर फेंके और पुलिस पर हमला किया?
बरेली में स्थिति पूरी तरह सामान्य है
मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों को लगा था कि बरेली आग में झुलसेगा और उन्हें राजनीतिक फायदा मिलेगा, लेकिन प्रशासन की सख्त कार्रवाई ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। जो पहले संविधान की दुहाई देते थे, वही लोग आज संविधान तोड़ने और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बाहरी ताकत उस माहौल को खराब न कर सके। वर्तमान में वहां पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से कुछ लोगों ने रातों-रात माहौल भड़काने की कोशिश की थी। उसमें मुख्य रूप से तौकीर रजा और उनके समर्थकों का नाम सामने आया है। रात 1.30 बजे बड़ी संख्या में उपद्रवी सड़कों पर आ गए। आई लव मोहम्मद के साथ सर तन से जुदा जैसे भड़काऊ नारे लगाते हुए ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम चलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया।
पुलिस ने उपद्रवियों को रोका... आम नागरिकों की जान बचाई
उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के पास से पेट्रोल बम, असलहा और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। यह सब उन्होंने पहले से घरों में जमा कर रखा था, ताकि पुलिस और निर्दोष लोगों पर हमला किया जा सके। लेकिन, पुलिस ने न केवल उपद्रवियों को रोका बल्कि आम नागरिकों की जान भी बचाई।