{"_id":"6899b34b5971f261f00f893d","slug":"monsoon-session-will-witness-vision-of-next-25-years-cm-said-discussion-will-be-held-for-24-hours-continuously-2025-08-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Monsoon Session: 'अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा मानसून सत्र...', सीएम बोले- लगातार 24 घंटे होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Monsoon Session: 'अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा मानसून सत्र...', सीएम बोले- लगातार 24 घंटे होगी चर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 11 Aug 2025 02:39 PM IST
सार
यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार 'विकसित यूपी' का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। इसके लिए हम सदन में आने वाले हर प्रस्ताव का सम्मान करेंगे। यह सत्र अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा। विजन डाक्यूमेंट पर लगातार 24 घंटे चर्चा होगी।
विज्ञापन
मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सत्र स्वतंत्रता के अमृत काल के तीसरे वर्ष में होने जा रहा है। यह राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बार का मानसून सत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसमें सरकार अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना को सदन के पटल पर रखेगी।
Trending Videos
सदन में लगातार 24 घंटे होगी चर्चा
सीएम ने कहा कि सरकार 'विकसित यूपी' का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। इस विजन को नीति आयोग और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है। इसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे इस विजन पर सदन में चर्चा होगी। यह चर्चा न केवल विधानसभा और विधान परिषद में होगी, बल्कि आम जनता की राय भी इसमें शामिल की जाएगी। 2047 तक जब भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, तब उत्तर प्रदेश भी 'विकसित उत्तर प्रदेश' के रूप में तैयार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन