सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Monsoon session will witness vision of next 25 years CM said discussion will be held for 24 hours continuously

UP Monsoon Session: 'अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा मानसून सत्र...', सीएम बोले- लगातार 24 घंटे होगी चर्चा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 11 Aug 2025 02:39 PM IST
सार

यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार 'विकसित यूपी' का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। इसके लिए हम सदन में आने वाले हर प्रस्ताव का सम्मान करेंगे। यह सत्र अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा। विजन डाक्यूमेंट पर लगातार 24 घंटे चर्चा होगी। 

विज्ञापन
Monsoon session will witness vision of next 25 years CM said discussion will be held for 24 hours continuously
मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सत्र स्वतंत्रता के अमृत काल के तीसरे वर्ष में होने जा रहा है। यह राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बार का मानसून सत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसमें सरकार अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना को सदन के पटल पर रखेगी। 
Trending Videos

सदन में लगातार 24 घंटे होगी चर्चा

सीएम ने कहा कि सरकार 'विकसित यूपी' का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। इस विजन को नीति आयोग और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है। इसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे इस विजन पर सदन में चर्चा होगी। यह चर्चा न केवल विधानसभा और विधान परिषद में होगी, बल्कि आम जनता की राय भी इसमें शामिल की जाएगी। 2047 तक जब भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, तब उत्तर प्रदेश भी 'विकसित उत्तर प्रदेश' के रूप में तैयार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार

सीएम ने आगे कहा कि प्रश्नकाल में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है। हम सभी प्रस्तावों का स्वागत करेंगे जो सदन में चर्चा के लिए आएंगे। युवाओं के हित, यूपी के विकास और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वालों को जनता स्वयं जवाब देगी।
 

बाढ़, स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में बाढ़ और जलजमाव के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण और सभी वर्गों के उत्थान से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की है।

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान सीएम ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया। कहा कि उनका (सपा) एजेंडा विकास के बजाय नकारात्मकता पर केंद्रित रहता है। पहले जब हमने 36 घंटे की कार्यवाही को आगे बढ़ाया था, तब भी सपा ने इसका विरोध किया। असंसदीय शब्दों का उपयोग किया। इसके लिए वे पहले से ही कुख्यात हैं। विपक्ष से सकारात्मक और विकासोन्मुखी चर्चा में भाग लेने की अपील की।

देश के लिए नजीर है यूपी विधानमंडल की कार्यवाही-सीएम योगी

सीएम ने कहा कि यूपी विधानमंडल देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है। यहां होने वाली चर्चाएं देशभर के लिए नजीर बनती हैं। पिछले साढ़े आठ वर्ष में यूपी विधानमंडल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की है। इस बार भी 25 करोड़ की आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम महत्वपूर्ण एजेंडे के साथ सत्र में उपस्थित हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed