सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   mulayam singh yadav started many hospitals in Lucknow.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम राज में हुई एक रुपये के पर्चे में इलाज की शुरुआत, लखनऊ को दिए कई तोहफे

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: लखनऊ ब्यूरो Updated Tue, 11 Oct 2022 10:18 AM IST
सार

मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में लखनऊ को कई तोहफे दिए। उनके समय में ही एक रुपये के पर्चे पर सरकारी अस्पतालों में इलाज की शुरुआत हुई।

विज्ञापन
mulayam singh yadav started many hospitals in Lucknow.
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए लखनऊ को कई तोहफे दिए। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और आशियाना में लोकबंधु राजनारायण हॉस्पिटल की नींव रखी। उन्होंने ने ही अपने कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों में एक रुपये के पर्चे पर इलाज देने की शुरुआत की थी, जो आज भी कायम है।

Trending Videos


मुलायम सिंह यादव ने गोमतीनगर में वर्ष 1991 में डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल की स्थापना की थी। उस समय सिर्फ 30 बेड पर भर्ती के साथ ही ओपीडी का संचालन हो रहा था। इसके बाद उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए संयुक्त अस्पताल के बगल में संस्थान की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हुई। वर्ष 2005 में प्रांतीय चिकित्सा सेवा के डॉ. आरसी अग्रवाल को इसका प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया। वर्ष 2007 में निर्माण कार्य पूरा हुआ। 2008 से संस्थान में ओपीडी शुरू हुई। वर्ष 2017-18 से संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू हुआ। इस समय संस्थान में करीब 1000 बेड हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल का संस्थान में आठ जुलाई 2022 को विलय कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोकबंधु अस्पताल का शिलान्यास
23 सितंबर 2006 में मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव ने 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का शिलान्यास किया। राजकीय निर्माण निगम ने इसका भवन तैयार किया। इस समय यहां पर 318 बेड पर मरीजों का इलाज हो रहा है। इस समय क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा मरीज रोजाना इसका लाभ उठाते हैं।

मुलायम की सौगात है लोहिया पथ
लखनऊ। जिस लोहिया पथ अब तेजी से फर्राटा भरते हुए हर दिन लाखों वाहन दौड़ते हैं, उसे 17 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बनवाया था। पहले यह छह लेन का था। करीब सात किलोमीटर लंबा यह लोहिया पथ राजीव चौक (मुख्यमंत्री आवास चौराहा) से शुरू होता है और अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक चौराहा तक जाता है। इस पथ की नींव साल 2005 में रखी गई थी और साल 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इसका उद्घाटन किया था।

मुलायम की याद दिलाएगा लोहिया पार्क
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क अब मुलायम सिंह यादव की याद दिलाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने साल 2007 में इस पार्क की आधारशिला रख कर कम समय में विकसित कराया था। इस पार्क को एलडीए ने 76 एकड़ में विकसित किया। यहां सुबह व शाम को टहलने को लेकर लोगों में आज भी क्रेज बरकरार है।

प्रदेश को मिला पहला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
लखनऊ। प्रदेश के पहले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में की गई थी। 40 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस विवि की संरचना उनका ही विजन था। वर्ष 2005 में इसका एक्ट बना और छह जनवरी 2006 में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। विवि की प्रवक्ता डॉ. अलका सिंह ने बताया कि प्रशासनिक भवन का निर्माण कराकर वर्ष 2006 में पहले बैच की शुरूआत कर दी गई थी। पहला दीक्षांत समारोह 23 नवंबर 2013 को आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यादव ने शिरकत की थी। तब विवि प्रशासन की तरफ से उन्हें एलएलडी की मानद उपाधि प्रदान की गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed