{"_id":"68fba69fd41fd85db8003b4c","slug":"no-sir-in-up-at-present-consensus-reached-in-election-commission-regarding-panchayat-elections-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: यूपी में फिलहाल एसआईआर नहीं, पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग में बनी सहमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: यूपी में फिलहाल एसआईआर नहीं, पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग में बनी सहमति
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:47 PM IST
सार
यूपी में फिलहाल एसआईआर नहीं होगा। पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग में यह सहमति बनी है। कुछ मुख्य चुनाव अधिकारियों ने सुझाव दिए हैं कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं या होने वाले हैं, वहां इस चरण में एसआईआर नहीं कराया जाए।
विज्ञापन
चुनाव आयोग
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतदाता सूचियों का गहन विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान फिलहाल नहीं चलेगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस पर चुनाव आयोग में सहमति बन गई है।
Trending Videos
इस संबंध में हाल ही में दिल्ली में चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, तय हुआ है कि पहले उन पांच राज्यों में एसआईआर होगा, जहां वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये राज्य हैं-असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिमी बंगाल। इसके साथ कुछ अन्य राज्य भी आयोग शामिल कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी जताई सहमति
कुछ मुख्य चुनाव अधिकारियों ने सुझाव दिए कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं या होने वाले हैं, वहां इस चरण में एसआईआर नहीं कराया जाए। इसकी वजह दोनों ही तरह की मतदाता सूचियों के लिए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का कॉमन होना बताया गया। इन राज्यों में इस चरण में एसआईआर कराने पर काम की अधिकता हो जाने से गड़बड़ियों की आशंका भी जताई गई। बताते हैं कि इस पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी सहमति जताई।