सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Opened gate moving car to spit paan, bike rider dies

Lucknow: बिना देखे चलती कार से पान थूकने के लिए खोला गेट, टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 12 Sep 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार

लखनऊ में ताज होटल के पास चलती कार के चालक ने पान-मसाला थूकने के लिए अचानक गेट खोल दिया। उसी समय बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। 

Opened gate moving car to spit paan, bike rider dies
मुजम्मिल - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ के गोमतीनगर में सुबह चलती कार में चालक ने अचानक गेट खोल दिया। इससे बगल से निकल रहे बाइक चालक बाजार खाला के टिकैतगंज निवासी मुजम्मिल (20) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

loader
Trending Videos


मुजम्मिल के भाई मोहम्मद नेवाज ने बताया कि वह बृहस्पतिवार सुबह बिना हेलमेट के बाइक लेकर गोमतीनगर घूमने गया था। वह ताज होटल के पास पहुंचा ही था कि तभी उसके बगल से निकली कार के चालक ने पान-मसाला थूकने के लिए गेट खोल दिया। यह देख मुजम्मिल की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े- UP News: 'जेब से निकलकर जनता की हितैषी बनीं समितियां...', मंत्री जेपी राठौर बोले- पहले चंद लोगों तक थीं सीमित

आरोपी कार चालक वहां से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने मुजम्मिल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया और घरवालों को सूचना दी। इलाज के दौरान मुजम्मिल की मौत हो गई।

कपड़े की दुकान चलाते हैं पिता

मो. नेवाज के मुताबिक पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं। दुकान में मुजम्मिल भी सहयोग करता था। परिवार में मां चंदा और एक भाई व बहन भी हैं। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। घरवालों के तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी।

चलती कार का अचानक दरवाजा खोलना लापरवाही नहीं, अपराध है

चलती कार का अचानक दरवाजा खोलने से पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। पान एवं मसाला खाने वाले चालक थूकने के लिए अक्सर बिना पीछे देखे वाहन का दरवाजा खोल देते हैं। इसकी वजह से अक्सर हादसे होते हैं। बावजूद इसके चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। पुराने हादसों से सबक न लेना लापरवाही कम और अपराध ज्यादा है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है।

ये भी पढ़े- UP: बेटे की राहुल गांधी से हाथ मिलाते वायरल फोटो पर यूपी के मंत्री ने दी सफाई, कांग्रेसियों पर जमकर भड़के

सावधानी बरतने से ही बचेगी दूसरों की जान

जब भी आप कार से उतरें या किसी गाड़ी से निकलें तो दरवाजा खोलने से पहले पीछे आने वाले वाहनों को जरूर देख लें। इसके अलावा सड़क पर चलते समय हमेशा सतर्क रहें। कोशिश करें कि अगर कोई अचानक कार का दरवाजा खोलता है तो उससे बचा जा सके। कार चालकों की यह जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि कार का दरवाजा खोलते समय कोई और वाहन या इंसान इसकी चपेट में न आए।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

- दिसंबर 2018 में आशियाना इलाके में एक कार चालक ने चलती कार से पान मसाला थूकने के लिए दरवाजा खोल दिया। इससे पीछे से आ रहे बाइक सवार सब्जी व्यापारी आयुष कार के दरवाजे से टकरा गए। हादसे में उनकी मौत हो गई।

- जून 2018 में हजरतगंज में खड़ी कार का दरवाजा चालक ने अचानक खोल दिया। इससे पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक दरवाजे से टकरा गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

- जुलाई 2022 में आलमबाग के छोटा बरहा इलाके में अचानक कार का गेट खुलने से स्कूटी सवार अनिल गौतम टकरा गए। गंभीर रूप से घायल अनिल की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed