लखनऊ कौशल महोत्सव: बारिश के कारण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित, आठ हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
लखनऊ कौशल महोत्सव में आठ हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। हालांकि भारी बारिश के कारण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। आगे पढ़ें और जानें पूरा अपडेट...

विस्तार
राजधानी लखनऊ के कॉल्विन कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कौशल महोत्सव का समापन कार्यक्रम भारी बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

जयंत चौधरी ने 'एक्स' पर पोस्ट करके लिखा कि भारी वर्षा के कारण लखनऊ कौशल महोत्सव का समापन समारोह स्थगित करना पड़ा। यह वह क्षण था, जब चुनिंदा युवाओं को प्रमाण-पत्र दिए जाने थे। लेकिन, प्राकृतिक परिस्थितियों के आगे हमें यह निर्णय लेना पड़ा। फिर भी इस महोत्सव ने जो ऊर्जा और उपलब्धियां दी हैं, वे ऐतिहासिक हैं।
आठ हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
जयंत चौधरी ने बताया कि कौशल महोत्सव में 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण किया। इनमें 14,400 इंटरव्यू सम्पन्न हुए। 8,124 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इन युवाओं का इलेक्ट्रॉनिक, बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, आईटी व ऑटोमोटिव जैसे प्रमुख क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी दी गई।
उन्होंने बताया कि इनमें कुछ युवाओं को करीब पांच लाख सलाना पैकेज पर नौकरी दी गई है। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और प्लेटफ़ॉर्म मिलने पर भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकता है।