Lucknow News: झंडारोहण के साथ निकलीं प्रभातफेरियां, स्कूलों में गूंजे देशभक्ति के गीत
पारा के मोहान रोड स्थित खुशहाल गंज में सोमवार को पीएम श्री बेसिक विद्यालय में ग्राम प्रधान खुशहाल गंज नबी हसन ने झंडा फहराया।
इस दौरान देशभक्ति के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा। प्रधानाध्यापिका अंजलि सक्सेना ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं मोहान रोड स्थित ग्राम पंचायत शिवरी गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर शॉल व कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनहित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मौर्या और विशिष्ट अतिथि सलाहकार समिति, संचार मंत्रालय भारत सरकार के संजीव मिश्रा उपस्थित रहे। काकोरी थाने में एसीपी शकील अहमद ने इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया। दुबग्गा और पारा थानों में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम हुए।
पारा के हंस नगर स्थित यूरो किड्स प्लेग्रुप स्कूल में तिरंगा फहराने के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ मनु तिवारी कौशिक मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस पर भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संंयोजक एसडी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने झंडा फहराया। राष्ट्रगान के बाद तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष विवेक शुक्ला, पंकज दीक्षित, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
निगोहां क्षेत्र के जगदीश प्रसाद मेमोरियल इंटर काॅलेज, बेसिक विद्यालय अघैया, संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज, एसबीएन इंटर काॅलेज, बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग काॅलेज, टोल प्लाजा सहित अन्य प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगदीश प्रसाद इंटर कालेज, बेसिक विद्यालय अघैया, संत फ्रांसिस इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं ने परेड निकाली। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति के गीत सुनाए। कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयचंद्र तिवारी, विजय क्रिस्ता आदि मौजूद रहे। वहीं एसबीएन इंटर काॅलेज में छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाई और नाट्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। काॅलेज के प्रबंधक अमरेंद्र यादव शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। निगोहां गांव स्थित मदरसा आलिया इस्लामिया गौसिया में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित व मौलाना कलीम रजा ने ध्वज फहराया। इस दौरान कमेटी के सदर लल्लू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
नगराम क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, थाना भवनों व सहकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाए। जवाहरलाल इंटर कॉलेज बहरौली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय सिरौना में प्रधानाध्यापिका संजू वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा हंसवा, हुसैनाबाद, अनैया खरगापुर, हरदोईया, गुमानी खेड़ा, मितौली आदमपुर, अकरहदू, शेख अहमदपुर रहमतनगर एवं इचवलिया सहित अन्य विद्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया। सहायता प्राप्त जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी। इसके अतिरिक्त राजनारायण जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम, शिवनंदन इंटर कॉलेज छतौनी, सीपीएल इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर एवं पंचशील इंटर कॉलेज अनैया खरगापुर में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।
