{"_id":"672871e1926353c2c308b1cf","slug":"punjab-national-bank-s-lockers-were-brolen-in-barabanki-2024-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे टूटे मिले, लॉकर तोड़ने का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki: शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे टूटे मिले, लॉकर तोड़ने का प्रयास
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 04 Nov 2024 12:34 PM IST
सार
बाराबंकी शहर के व्यस्ततम इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे टूटे मिले। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि चोरी का प्रयास हुआ है।
विज्ञापन
बैंक का लॉकर तोड़ा गया।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बाराबंकी शहर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले इंदिरा मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे टूटे मिले। पुलिस का कहना है की चोरी का प्रयास हुआ है। इसे लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स क्राइम ब्रांच और दो क्षेत्राधिकारी जांच में लगाए गए हैं।
Trending Videos
शहर के छाया चौराहे के निकट मार्केट में दो मंजिला इमारत के ऊपर तल में पंजाब नेशनल बैंक है। बैंक के चारों ओर दुकानें हैं। यहां देर रात तक चहलपहल रहती है। दीपावली के कारण पिछले चार दिनों से बैंक बंद थी। सोमवार सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि मुख्यद्वार के साथ ही बगल स्थित दरवाजा टूटा पड़ा है। दरवाजे के बगल का सीमेंट और प्लास्टर भी उखड़ गया था। यह देखकर बैंक कर्मचारी दंग रह गए। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी में मौसम ने अचानक ली करवट, घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हुई, लाइट जलाकर गुजरे वाहन
ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती मामला: पीएम से मिले सीएम योगी, 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और सीओ सदर हर्षित चौहान ने पुलिस बल के साथ आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की। बताते हैं कि चोर बैंक के लॉकर तक पहुंच गए थे मगर तोड़ नहीं पाए। फिंगरप्रिंट और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बैंक में छानबीन कर रही है। खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की स्वाट और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। बैंककर्मी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। सीओ सुमित त्रिपाठी ने बताया कि जांच की जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन