{"_id":"68a7e26fd6a00c5743096e4a","slug":"rahul-gandhi-s-security-should-be-increased-congress-state-president-ajay-rai-sent-a-letter-to-the-home-minis-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई जाए: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री को भेजा पत्र, की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई जाए: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री को भेजा पत्र, की मांग
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 22 Aug 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
Delhi CM Attack Case: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले का हवाला दिया है।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है। इसमें लोकसभा में नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। भेजे गए पत्र में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि दो दिन पूर्व दिल्ली राज्य की मुख्यमंत्री के साथ एक व्यक्ति ने हाथापाई की। उनको व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह जन-सुनवाई कर रही थीं।

जन-प्रतिनिधि को अपने राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए जन-सामान्य और समर्थकों से संवाद के लिए सदैव उपलब्ध रहना पड़ता है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। राहुल गांधी कांग्रेस और भारत की राजनीति के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - पुलिस में भर्ती होने के लिए 8.50 लाख युवाओं ने कराया वन टाइम रजिस्ट्रेशन, दिख रहा जबरदस्त उत्साह
ये भी पढ़ें - प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में औरैया के एसडीएम निलंबित, लिफाफा रखने का वीडियो हुआ था वायरल
उन्होंने विगत वर्षों में जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा और लोक सभा चुनाव प्रचार इत्यादि प्रमुख हैं। वर्तमान समय में राहुल गांधी बिहार में जन-अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें उनके विचारों को सुनने और देखने के लिए लाखों नागरिक जुट रहे हैं। इन परिस्थितियों में उचित होगा कि राहुल गांधी को बिना चूक वाली उच्चतम स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान की जाए। राहुल गांधी के प्रिय परिजन आतंकी हिंसा का शिकार हुए हैं, जिनमें सुरक्षा चूक एक प्रमुख कारक रही है इसलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए।।