सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   railways claims about Chhath seem to be failing with passengers gasping for breath in packed trains

रेलवे के दावों का निकला दम: ट्रेनों में फूल रहीं यात्रियों की सांसें; अव्यवस्थाएं ढकने को फोटो-वीडियो पर बैन

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sun, 26 Oct 2025 11:31 AM IST
सार

छठ पर्व को देखते हुए रेलवे द्वारा किए गए दावों का दम निकलते दिख रहा है। ठसाठस भरी ट्रेनों में यात्रियों की सांसें फूल रही हैं। अव्यवस्थाएं ढकने को फोटो-वीडियो बनाना बैन किया गया है। 

विज्ञापन
railways claims about Chhath seem to be failing with passengers gasping for breath in packed trains
चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की भीड़। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली व छठ के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों के 12 हजार अतिरिक्त फेरों के दावे किए गए थे, लेकिन इन दावों का दम निकल गया। अतिरिक्त फेरे नहीं होने से हजारों यात्रियों का सफर मुहाल हो गया है। ट्रेनें ठसाठस हैं। शौचालयों, गैलरी में यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। महिला, दिव्यांग एवं लगेज बोगियों तक में भीड़ काबिज हो रही है।

Trending Videos


गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस शनिवार को जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो व्यवस्थाओं व दावों की पोल खुलती नजर आई। रेलवे बोर्ड की ओर से 12 हजार अतिरिक्त फेरों में ट्रेनें चलाने की बात कही गई, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फेरे कम होने के चलते ही यात्रियों की भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अवध आसाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी। सीटों से चादरों को बांधकर यात्री सफर कर रहे थे। शौचालय व गैलरी तक पैसेंजर खड़े थे। कमोबेश यही हालात त्रिवेणी एक्सप्रेस में देखने को मिली। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पद्मावत, काशी विश्वनाथ, अयोध्या एक्सप्रेस, वैशाली, गोरखधाम सहित मुंबई की पुष्पक, कुशीनगर आदि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ रही। वहीं, छठ पर पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों का रेला ट्रेनों में उमड़ा।

अव्यवस्थाएं ढकने को फोटो-वीडियो पर बैन

चारबाग रेलवे स्टेशन पर भीड़ के चलते होने वाली अव्यवस्थाओं को ढकने के लिए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह डागर ने फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। फुटओवर ब्रिज पर तैनात सिपाही विनोद पाल यात्रियों को वीडियो बनाने से रोकते नजर आए। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। प्लेटफॉर्मों पर भी जवान यात्रियों को फोटो, वीडियो बनाने से रोकते रहे। हालांकि जहां जवान तैनात नहीं थे, वहां वीडियो, फोटो बनाए गए।

महिला बोगियों पर पुरुषों का कब्जा

इंटरसिटी, त्रिवेणी, एलटीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की महिला बोगियों पर पुरुष यात्रियों ने कब्जा कर लिया। भीड़ नियंत्रित करने में आरपीएफ विफल साबित हुई। भीड़ दिव्यांग बोगियों व लगेजयान में भी काबिज हो गई। इसके अतिरिक्त रिजर्वेशन कराकर सफर करने वालों को भी भीड़ के कारण सीटों तक पहुंचने में पसीने छूट गए।

चेकिंग ठप, सुरक्षा हाशिए पर

ट्रेनों में भीड़ के चलते चेकिंग व्यवस्था ठप हो गई है। ट्रेनों में एस्कॉर्ट काम नहीं कर पा रहा है। टीटीई बोगियों में घुस नहीं पा रहे हैं, जिससे टिकट चेकिंग ठप है। चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा जांच भीड़ नियंत्रण के बीच दब गई है। इससे सुरक्षा हाशिए पर पहुंच गई है।
 

छठ मइया के गीतों से सफर सुहाना

गोमतीनगर से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों का सफर उस समय यादगार बन गया, जब चेयरकार बोगियों में छठ के गीत बजने लगे। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से गोमतीनगर, सिटी स्टेशन, बादशाहनगर, डालीगंज, सीतापुर आदि स्टेशनों पर भी छठ के गीत बजाए गए। इससे यात्रियों का सफर यादगार बन गया।

बसों में भी श्रद्धालुओं का रेला

लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, बहराइच आदि जगहों को जाने वाली बसों में शनिवार को भीड़ रही। चारबाग, कैसरबाग, अवध व आलमबाग बस टर्मिनलों से रवाना होने वाली बसें फुल रहीं। 300 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया, जिससे यात्रियों की आवाजाही आसान हो सकी। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों के पास बसों का ही सहारा रहा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने कर्मियों व अफसरों की विशेष ड्यूटी बस अड्डों पर लगाई, जिससे व्यवस्थाओं को संभालने में मदद मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed