{"_id":"68a490e6bef6f85641009469","slug":"rajiv-gandhi-s-birth-anniversary-will-be-celebrated-as-sadbhavna-diwas-on-20-august-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनेगी राजीव गांधी जयंती, कांग्रेस मुख्यालय में होगा रक्तदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनेगी राजीव गांधी जयंती, कांग्रेस मुख्यालय में होगा रक्तदान
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 19 Aug 2025 08:27 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को कांग्रेस सद्भावना दिवस मनाएगी। सभी जिला एवं शहर कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करके सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ जियारमा वर्मा एवं कोऑर्डिनेटर डॉ आजाद बेग ने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय में लगने वाले शिविर में रक्तदान के साथ ही गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं आदि के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवाएं भी बांटी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस शिविर में एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी दवाएं भी बांटी जाएंगी। इस दौरान कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुधा मिश्रा आदि मौजूद रहे।