सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Rajnath Singh announced: Semi-conductor chip will be made in Lucknow, investment of 2500 crores will be made;

राजनाथ ने की घोषणा: लखनऊ में बनेगी सेमी कंडक्टर चिप, 2500 करोड़ का होगा निवेश; रिंग रेल योजना में आएगी तेजी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 22 May 2025 09:33 AM IST
सार

Semiconductor Chip: लखनऊ से सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है कि लखनऊ में सेमी कंडक्टर चिप का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 2500 करोड़ का निवेश होगा। 

विज्ञापन
Rajnath Singh announced: Semi-conductor chip will be made in Lucknow, investment of 2500 crores will be made;
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : वीडियो ग्रैब @DefenceMinIndia
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में ढाई हजार करोड़ रुपये के निवेश से सेमी कंडक्टर चिप बनेगी। ये घोषणा बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। वह त्रिवेणी नगर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक संवाद में शिरकत कर रहे थे।

Trending Videos


रक्षामंत्री ने कहा कि सेमी कंडक्टर चिप को लेकर निवेश संबंधी प्रक्रिया जारी है। जल्द धरातल पर उतरेगी। ये सिर्फ लखनऊ ही नहीं पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी। ये राजधानी के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगा। वहीं उन्होंने बताया कि लखनऊ के चाराें ओर रिंग रेल भी चलेगी। इससे शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी। इस योजना का शुभारंभ जल्द होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि शहर को जो विकास हुआ है, उससे वह संतुष्ट नहीं हैं, वह चाहते हैं कि दुनिया के टॉप टेन शहरों में लखनऊ का नाम शामिल हो।
विज्ञापन
विज्ञापन




सेमीकंडक्टर चिप को जानें
सेमीकंडक्टर चिप एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट होता है जो सेमी कंडक्टर मैटेरियल यानी सिलिकॉन से बना होता है। इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट होते हैं। यह एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए बहुत जरूरी उपकरण है। सेमीकंडक्टर चिप, प्रोसेसिंग, मेमोरी स्टोरेज और सिग्नल एम्प्लीफिकेशन जैसे काम को पूरा करता है। सेमीकंडक्टर चिपसेट कई प्रकार की होती हैं। इसमें माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी चिप, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट आदि शामिल हैं।

आतंकियों पर अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए कहा कि आतंकियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed