सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Record sale of gold possible in Uttar Pradesh on this Diwali.

UP: महंगाई के बावजूद सोना-चांदी का जादू बरकरार, इस दिवाली बनेगा नया रिकार्ड, 12 हजार करोड़ की हो सकती है सेल

अभिषेक गुप्ता, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 18 Oct 2024 06:22 PM IST
सार

सोने पर साल भर में 40 फीसदी तक के रिटर्न के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। हल्के आभूषणों की मांग बढ़ी।

विज्ञापन
Record sale of gold possible in Uttar Pradesh on this Diwali.
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस दिवाली सोना-चांदी दोनों ही कीमतों का नया कीर्तिमान बना चुके हैं। बृहस्पतिवार को दस ग्राम सोना 79 हजार रुपये का हो गया। वहीं चांदी 94 हजार रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसके बावजूद इनका मोहपाश कम नहीं हो रहा है। यही वजह है कि इस दिवाली यूपी में कम से कम 12 हजार करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है। हल्की ज्वैलरी की मांग पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी तक ज्यादा है। सोने में केवल निवेश करने वाले गोल्ड ईटीएफ की तरफ जा रहे हैं।

Trending Videos

अंतर्राष्ट्रीय कारकों की वजह से सोने ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच 40 फीसदी का रिटर्न देकर पीली धातु एक बार फिर अपने निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरा है। आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा ने बताया कि कोरोना काल से तुलना करें तो तब 10 ग्राम सोना करीब 48 हजार रुपये का था, जिसमें आज 31 हजार रुपये की तेजी आ गई है। ये भाव तब हैं, जब सरकार ने 9 फीसदी कस्टम ड्यूटी कम कर दी है। अगर ये कम न होती आज 10 ग्राम सोना 86 हजार रुपये से भी ज्यादा होता।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - बहराइच हिंसा: मृतक युवक के पिता के बयान से हड़कंप, बोले- न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ करूंगा आत्मदाह

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस का दावा, साढ़े सात साल में 80 हजार से अधिक अपराधियों को मिली गुनाहों की सजा

लंबी सहालग और दिवाली ने बढ़ाई चमक
जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल आफ यूपी के सचिव रोहित रस्तोगी के मुताबिक इस बार शादियों का सीजन पांच महीने का है। पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना शादियां हैं। इसका असर ज्वैलरी बाजार पर दिखना शुरु हो गया है। थोक सराफा कारोबारी के एन अग्रवाल ने बताया कि महंगाई की वजह से हल्की ज्वैलरी की मांग 20 फीसदी तक ज्यादा है। एक ग्राम से 10 ग्राम तक की ज्वैलरी का क्रेज युवाओं में है। प्रयोगशाला में बनने वाले सस्ते हीरों से सोने की बिक्री कम से कम 400 करोड़ बढ़ेगी।

सुरक्षा की फिक्र में गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा क्रेज
शेयर बाजार के निवेशक गोल्ड ईटीएफ (इलेक्ट्रानिक ट्रेड फंड) में खासा निवेश कर रहे हैं। ईटीएफ ने 1 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष में क्रमशः 29.97 प्रतिशत, 17.47 प्रतिशत और 13.87 प्रतिशत का अधिकतम रिटर्न दिया है। रुद्रा शेयर्स एंड स्टाक ब्रोकर्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष विनोद खन्ना ने बताया कि इस माध्यम से खरीदे गए सोने को डीमैट एकाउंट में रखा जाता है। इसकी कीमतें फिजिकल सोने के बाजार भाव से जुड़ी होती हैं। इसमें सोना चोरी होने, लॉकर में रखने, बनवाई और अशुद्धता का जोखिम नहीं होता। डिजिटल सोने के रूप में निवेश करने का ये एक स्मार्ट तरीका है। यूपी से डिजिटल सोने में करीब 500 करोड़ का निवेश हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed