{"_id":"68c3f4dec20532def70998e8","slug":"relief-passengers-stoppages-16-trains-increased-these-eight-trains-cancelled-fog-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यात्रियों को राहत, 16 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़े, कोहरे में ये आठ ट्रेनें रहेंगी निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यात्रियों को राहत, 16 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़े, कोहरे में ये आठ ट्रेनें रहेंगी निरस्त
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
रेलवे ने बाघ, अमरनाथ समेत 16 ट्रेनों का स्टॉपेज बिहार के 16 स्टेशनों पर बढ़ा दिया है। दूसरी ओर, कोहरे के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ और झांसी इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।

- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यात्रियों की सहूलियत के लिए बाघ, अमरनाथ, फरक्का एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों का प्रयोगात्मक तौर पर बिहार के 16 स्टेशनों पर स्टॉपेज बढ़ाया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Trending Videos
ट्रेन 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 15 सितंबर से, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 14 सितंबर से जमुई, सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी। ऐसे ही 14003 मालदाटाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 16 से, 14004 नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस 15 से, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 12 से, 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 18 से मुंगेर के धरहरा स्टेशन पर रुकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- UP: 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, पत्नी संग किया दर्शन-पूजन, सीएम भी रहे मौजूद
ट्रेन 13429 मालदाटाउन-आनंदविहार एक्सप्रेस 12 से, 13430 आनंदविहार-मालदाटाउन एक्सप्रेस 14 से भागलपुर, कहलगांव स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन 15734 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस 15 से, 15733 बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस को 14 से, 15743 ट्रेन 16 से ट्रेन भागलपुर, शिवनारायणपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 15733 व 15734 ट्रेन 15 से और 15743 ट्रेन 14 व 15744 बठिंडा-बालुरघाट एक्सप्रेस 16 से भागलपुर स्थित घोगा स्टेशन पर रुकेंगी।
ये भी पढ़े- Lucknow: बिजली विभाग की प्रताड़ना से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, बुलंदशहर से आया था
कोहरे में निरस्त रहेंगी आठ ट्रेनें
कोहरे के अंदेशे के कारण आगरा फोर्ट, झांसी इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनों का संचालन पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल पहली दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार व बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी।
11124 बरौनी-ग्वालियर मेल दो दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी। 11109 वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी, 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी छह दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार व रविवार को नहीं चलेंगी। 12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को और 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन व 12179 लखनऊ जंक्शन आगरा फोर्ट छह दिसंबर से 28 फरवरी तक हर शनिवार व रविवार को निरस्त रहेंगी।