{"_id":"69270359ca75d4ad8a03b5d8","slug":"roadways-md-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1489517-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बसों की टिकटिंग मशीन खराब होने पर कर्मियों से नहीं होगी वसूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बसों की टिकटिंग मशीन खराब होने पर कर्मियों से नहीं होगी वसूली
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
रोडवेज एमडी ने लिया फैसला, कर्मचारी खुश माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज एमडी पीएन सिंह ने ईटीआईएम (टिकटिंग मशीन) खराब या क्षतिग्रस्त होने पर वसूली नहीं करने का निर्णय लिया है। इससे कर्मचारियों में खुशी है। इसका खर्च अब रोडवेज स्तर पर वहन किया जाएगा।
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि दोषी कार्मिक की ओर से अगर एक साल में दोबारा टिकटिंग मशीनों को क्षतिग्रस्त किया जाता है तो इस स्थिति में ही वसूली कर्मचारी से की जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी द्वारा मशीन खो जाने की स्थिति में उसकी लापरवाही मानी जाएगी। इसे देखते हुए क्षतिपूर्ति व वसूली की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन पहली बार मशीन डैमेज या खराब होने पर वसूली नहीं होगा, इसका खर्च रोडवेज स्तर पर उठाया जाएगा। एमडी ने यह भी बताया कि अभी तक की व्यवस्था के अनुसार मशीन खोने, खराब होने की दशा में कर्मचारी से ही वसूली होती थी। क्षेत्रीय अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि पहली बार मशीन डैमेज या खराव होने की स्थिति में मशीनों का व्यय रोडवेज स्तर से किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन