सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Robotic surgery started in Lohia Institute, 200 surgeries will be free

Robotic surgery: लोहिया संस्थान में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, 200 मरीजों को निशुल्क मिलेगी सुविधा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 03 Apr 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार

लोहिया संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हो गई है। यूरोलॉजी विभाग में रोबोट की मदद से बाराबंकी निवासी का ऑपरेशन किया गया। यह सुविधा अभी तक सिर्फ पीजीआई में ही थी।

Robotic surgery started in Lohia Institute, 200 surgeries will be free
लोहिया संस्थान में रोबोटिक सर्जरी करने वाली टीम। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी अब रोबोटिक सर्जरी का लाभ मिलने लगा है। संस्थान के यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग में दा विंची एक्सआई डबल कंसोल सिस्टम का उपयोग करके दो मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की गई है। अभी तक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा सिर्फ संजय गांधी पीजीआई में ही थी। लोहिया संस्थान में पहले 200 मरीजों की सर्जरी मुफ्त की जाएगी।
loader
Trending Videos


यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर राम धायल ने बताया कि संस्थान में 200 मरीजों की रोबोटिक सर्जरी मुफ्त की जाएगी। ये वे मरीज हैं जिनको पहले से तारीख दी गई है। इसके बाद रोबोट का शुल्क निर्धारित किया जाएगा। बीते दिनों बाराबंकी निवासी 68 वर्षीय भगवती और अंबेडकर नगर निवासी 27 वर्षीय लक्ष्मी नारायण की रोबोटिक माध्यम से किडनी निकाली गई है। चिकित्सा विज्ञान में इसे नेफ्रोटिक सर्जरी कहा जाता है। दोनों मरीज अब बेहतर हैं। जल्द ही इनको छुट्टी दे दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े- Waqf Bill:वक्फ बिल राज्यसभा में पास हुआ तो कोर्ट जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, नीतीश-नायडू पर उठाए सवाल

ये भी पढ़े- UP:जीपीएस युक्त वाहनों से ही होगा शराब का परिवहन, बोतलों पर होगा हाई सिक्योरिटी बार कोड


28 करोड़ से खरीदा गया है रोबोट
लोहिया संस्थान प्रशासन ने 28 करोड़ रुपये से रोबोट खरीदा है। इस रोबोट से गुर्दा, लिवर, आंत, कैंसर के साथ ही अन्य अंगों की सर्जरी की जाएगी।

केजीएमयू में भी जल्द होगी शुरुआत
पीजीआई और लोहिया संस्थान के साथ ही केजीएमयू में भी रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होने वाली है। केजीएमयू में दो रोबोट आए हैं। इनके माध्यम से 58 हजार से लेकर अधिकतम 1,02,000 रुपये में सर्जरी होगी।

कम शुल्क में आधुनिक इलाज
संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह के मुताबिक, सरकार की मंशा के हिसाब से उनका लक्ष्य वंचित वर्ग को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। रोबोटिक सर्जरी शुरू होने से कम आय वर्ग के रोगियों को भी आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। रोबोटिक सर्जरी की सुविधा अभी तक गिने-चुने सरकारी संस्थान में ही मौजूद थी। अब इसका लाभ लोहिया संस्थान में भी मिलेगा।

रोबोट नहीं, रोबोट के माध्यम से डॉक्टर करते हैं सर्जरी
रोबोटिक सर्जरी में मशीन या फिर रोबोट सर्जरी नहीं करते हैं। बाकी सर्जरी की तरह इसे भी डॉक्टर ही करते हैं, लेकिन इसमें रोबोट का इस्तेमाल होता है। इसमें ऑपरेशन थियेटर में मरीज व अन्य स्टाफ के साथ रोबोट होता है। वहीं, बगल के कमरे में डॉक्टर रोबोट को नियंत्रित करने वाले उपकरण (कंसोल) से नियंत्रित करते हैं।

जानें कैसे उपयोगी है रोबोटिक सर्जरी
स्पष्टता : रोबोट में मरीज के भीतरी अंगों की थ्रीडी इमेज बनती है। इससे डॉक्टर को भीतरी अंग स्पष्ट दिखाई देते हैं। सामान्य आंखों से इनको देखना संभव नहीं होता है।
सटीकता : सामान्य सर्जरी के समय डॉक्टर चीरे की लंबाई और गहराई का अंदाजा लगाकर काम करते हैं। इससे जरूरत से बड़ा चीरा लगाना पड़ता है। वहीं, रोबोट निर्धारित लंबाई और गहराई का ही चीरा लगाते हैं।
कम रक्तस्राव : सटीक चीरा लगने से इसमें खून कम बहता है और घाव भी जल्दी भरता है।
संक्रमण का खतरा नहीं : रोबोट के माध्यम से सर्जरी होने पर संक्रमण का खतरा न के बराबर रहता है।
अस्पताल से जल्द छुट्टी : कम घाव होने से मरीज को अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल जाती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed